धमदाहा(पूर्णिया). जमीन विवाद में एक युवक की दाहिनी आंख निकाल बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. सोमवार को जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर दियारा सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव मिला. मृतक धनंजय कुमार ठाकुर (32) बिशनपुर वार्ड 05 निवासी स्व. विनोद ठाकुर का पुत्र था. मृतक की बहन व होमगार्ड छोटी कुमारी ने अपने चाचा व चचेरे भाई समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, मृतक की बहन छोटी कुमारी ने पुलिस को बताया कि मेरे दिवंगत पिता के समय से मेरे चाचा गोपालचंद ठाकुर से 8 एकड़ 3 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसने बताया कि उसके पिता होमगार्ड में थे. उनके गुजरने पर वह अनुकंपा पर होमगार्ड बन गयी. उसके बाद से पूर्णिया में ही वे लोग रहते हैं. उसका मृतक भाई बीच-बीच में धमदाहा आता-जाता था. उसने बताया कि दो दिन पहले जब वह धमदाहा गया तो उसके चाचा के परिवार ने उसे अगवा कर लिया. सोमवार को बिशनपुर चौक से 500 मीटर की दूरी पर गड्ढे में उसका शव बरामद हुआ. इधर, घटना की सूचना पाकर धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता के गुजरने के बाद चाचा दे रहे थे जान से मारने की धमकी धमदाहा. जमीन विवाद में दाहिनी आंख निकाल बेरहमी से युवक की हत्या की घटना से धमदाहा का बिशनपुर स्तब्ध है. मृतक धनंजय कुमार ठाकुर की बहन छोटी कुमारी ने बताया कि 8 एकड़ 3 डिसिमिल जमीन को लेकर चाचा गोपालचंद ठाकुर के परिवार ने पूर्व में कई बार घर मे घुसकर मारपीट की थी. इसी दौरान करीब 4 वर्ष पूर्व मेरे पिता की बीमारी के कारण मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद मेरे चाचा का मनोबल और भी बढ़ गया. वे लोग मुझे, मेरी मां और भाई को धमकी देना शुरू कर दिये कि उस जमीन पर से दावेदारी वापस लो नहीं तो जान मार देंगे. मृतक की बहन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरी मां बीमार हुई. उसे लेकर मैं पूर्णिया अस्पताल में थी. इस बीच मेरा भाई धमदाहा आया, जिसे चाचा के परिवार ने मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक धनंजय ठाकुर दो दिनों से घर से गायब था. सभी को लगा कि पूर्णिया में बीमार मां के पास होगा, लेकिन जब सुबह शव मिला तो सभी हक्के-बक्के रह गये. मृतक के पेट पर गहरी चोट का निशान था तो वही एक आंख भी निकाल लिया गया था. वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि अन्यत्र मारपीट- प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या की गयी, फिर शव को गड्ढे में आरोपितों ने फेंक दिया. फोटो. 20 पूर्णिया 16- हत्या के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है