Purnia news : नशे में धुत युवक ने पिकअप से एक दर्जन लोगों को रौंदा, एक महिला समेत दो की मौत
लोगों का आरोप : शराब पीकर हंगामा कर रहा था. लोगों ने मना किया, तो घर से ले आया पिकअप और सबको रौंद दिया
पूर्णिया. धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में नशे में धुत युवा पिकअप वैन चालक ने करीब एक दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक महिला सहित दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीररूप से घायल नौ लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. दूसरी ओर लोगों ने आरोप लगाया है कि अरुण मुनि नाम का युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. मना करने पर घर से पिकअप ले आया और जो जहां खड़ा था, सबको रौंदते हुए फरार हो गया. पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक की पहचान ढोकवा गांव के भगवान ठाकुर के पुत्र ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष) व इसी गांव के रमेश मुनि की पत्नी संयुक्ता देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी घायल ढोकवा गांव के ही रहने वाले हैं. घायलों में शालू कुमारी 10 वर्ष, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, पूनम देवी, निक्की देवी, ट्विंकल कुमारी, अखिलेश मुनी, अमरदीप कुमार मनीषा कुमारी, सुंदरम कुमार आदि शामिल हैं.घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरौनी की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक से ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गया. रफ्तार इतनी तेज थी कि गांव वासी गाड़ी को रोकने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके. जो भी गाड़ी के सामने आया, सभी को रौंदते हुए गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा की उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. गांव के लोगों ने मना किया, तो वह उलझ पड़ा. थोड़ी देर के बाद वह घर से पिकअप वैन लेकर आया और तेज गति से सबको रौंदते हुए कहीं भाग गया. हालांकि पुलिस हरेक बिंदु पर कल जांच करेगी. उसके बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है