19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत

एनएच 31 लसनपुर गांव के समीप दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी

डगरूआ. थाना क्षेत्र के एनएच 31 लसनपुर गांव के समीप दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के पिता वार्ड नंबर 8 के लसनपुर निवासी देवनारायण ततमा ने बताया कि उनका पुत्र मृतक अरुण कुमार ततमा अपने घर से एनएच- 31 मुख्य मार्ग की तरफ जा रहा था. सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उन्हें जोरदार ठोकर मारते हुए उसके ऊपर से निकल गया, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर से यह घटना घटी वह पुराने मॉडल की गाड़ी है. पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था जो कमाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. डगरूआ थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया. जिस ट्रैक्टर से सड़क दुर्घटना घटित हुई, उसे ज़ब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर, शव पहुंचते ही घर में मातम छा गया. मृतक के घर आस पड़ोस के लोगों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक के परिजनों ने उक्त चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है. फोटो. 24 पूर्णिया 20-लसनपूर गांव में मृतक के घर जुटी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें