बनमनखी. फारबिसगंज-कुर्सेला एसएच 77 पर रविवार की सुबह 11 बजे रघुनाथपुर के समीप रानीगंज से कुर्सेला की तरफ जा रही अनियंत्रित तेल टैंकर ने बाइक सवार को आमने-सामने जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महादेवपुर पंचायत वार्ड दो निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र सोनू कुमार ( 18 ) के रूप में हुई. घटनास्थल पर उपस्थित पूर्व मुखिया लड्डू साह ने बताया गया कि बाइक सवार युवक सोनू कुमार रानीगंज की तरफ जा रहा था. सामने से आ रही तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी. इसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गयी. इधर, तेल टैंकर का चालक और खलासी बुढ़िया गोला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गये. महादेवपुर पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रामखेलावन शर्मा ने बताया कि बाइक युवक सोनू कुमार वार्ड दो निवासी और अन्य भाई का 29 दिसम्बर को मुंडन होनेवाला था. मुंडन कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण कार्ड सगे संबंधी को देने काला बलुआ जा रहा था. काला बलुआ जाने के दौरान यह हादसा हुआ. इस बाबत सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तेल टैंकर जब्त कर लिया गया है. इधर, सोनू की मौत से गांव में मातम छा गया. घर के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. फोटो परिचय:- 22 पूर्णिया 7- युवक का शव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है