सदर थाना क्षेत्र के लालछौनी गांव की है यह घटना
पूर्णिया. सदर पुलिस ने एक नवनिर्मित मकान के एक कमरे से युवक का शव बरामद किया है. शव फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के लालछौनी गांव की है. मृतक की पहचान लालछौनी गांव निवासी स्वर्गीय कमल सिंह के पुत्र विक्कू कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गयी है. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक का बड़े भाई चंदन कुमार ने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व पड़ोस के दो-तीन युवक उसके भाई को पंजाब ले जाने के लिए राजी किया था. वह अपने साथियों के साथ नौ दिसंबर को पटना गया भी था. लेकिन ट्रैन छूट जाने के कारण वापस आ गया. मंगलवार की देर रात तक उसका भाई इन्हीं दोनों के साथ था. बुधवार की सुबह नौ बजे घर के पास नवनिर्मित मकान में फंदे से लटका हुआ शव मिला. चंदन का कहना है कि अगर उसका भाई खुद से फांसी लगाता तो पैर नीचे में नहीं सटा रहता. साथ ही नवनिर्मित मकान में लगा बांस भी गिर जाता. उन्होंने आशंका जतायी है कि छोटे भाई की पत्नी के प्रेमी द्वारा इन दोनों से मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी और शव को फंदे में लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. बड़ा भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई की शादी करीब एक वर्ष पूर्व रुपौली प्रखंड के आजोकुप्पा हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बीते दो अक्टूबर 2024 को घर से कुछ ही दूरी पर पड़ोसी की शादी में उसका भाई सपरिवार गया हुआ था. इसी दौरान सभी को चकमा देकर उसकी पत्नी एक युवक के साथ भाग गयी थी. इस घटना के बाद से उसका भाई अपनी पत्नी को लाने के लिए तैयार नहीं था. फोटो- 11 पूर्णिया 14- मृतक के परिजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है