बाइक की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल

भवानीपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर बलिया मुख्य मार्ग के लैयता पोखर के पास बाइक सवार पैदल घर जा रहे युवक को ठोकर मार कर भाग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:38 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर बलिया मुख्य मार्ग के लैयता पोखर के पास बाइक सवार पैदल घर जा रहे युवक को ठोकर मार कर भाग गया. घटना रविवार की संध्या 6. 30 बजे की है. शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा निवासी मुबारक का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इब्बो भवानीपुर से घर जा रहा था .भवानीपुर से आ रहे एक ही बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे. तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भवानीपुर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी रंजीत कुमार द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर एवं शरीर के कई भागों में गंभीर चोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version