19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट की सफाई के दौरान युवक को घोंपा चाकू, घायल

घायल

पूर्णिया. एक मनचले युवक ने छठ घाट की साफ-सफाई के लिए पहुंचे एक किशोर को चाकू गोद दिया. सिरफिरे ने किशोर पर चाकू से कई हमले किये. घायल युवक के गर्दन, हथेली और शरीर के दूसरे हिस्से पर वार से गहरा जख्म हो गया.वहीं छोटे भाई पर चाकू के हमले होते देख उसे बचाने दौड़ने पर सनकी शख्स बड़े भाई को भी मारने दौड़ा, इसके बाद पानी में कूदकर किसी तरह बड़े भाई ने अपनी जान बचाई. चाकू चलाने के बाद सनकी युवक ने मोबाइल पर अपना वीडियो बनाया और छठ व्रतियों को धमकाते हुए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. घटना गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी छठ घाट की है.घटना की सूचना मिलते ही परिजन छठ घाट पहुंचे, इसके बाद आनन -फानन में घायल किशोर को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.घायल किशोर सदर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी निवासी पंकज मंडल के छोटे भाई विक्की कुमार 16 वर्ष के है,जबकि उसका भाई का नाम लक्की कुमार 17 वर्ष बताया गया है. चाकू से हमला करने वाला आरोपी युवक सदर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी निवासी उदय सिंह बताया गया है. घटना को लेकर परिजनों ने स्थानीय सदर थाना को कॉल कर जानकारी दी. पुलिस द्वार मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ आवेदन देने को कहा गया है. फोटो.8 पूर्णिया 31- चाकू से घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें