बलिया वार्ड आठ में करंट लगने से युवक की स्थिति गंभीर
बलिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के बलिया वार्ड संख्या 8 में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी.
भवानीपुर. बलिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के बलिया वार्ड संख्या 8 में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. घटना सोमवार की संध्या 6.30 बजे की है. परिजन द्वारा इलाज के लिए उसे भवानीपुर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार, फुलेश्वर मंडल का 17 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार घर में लगे बोर्ड में तार जोड़ रहा था. अचानक करंट लगने से गिर गया. आनन-फानन में परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाये. जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम शोभा कुमारी एएनएम अनुराधा कुमारी द्वारा किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया स्थिति गंभीर है. इलाज किया जा रहा है. अगर स्थिति में सुधार नहीं होगा तो बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया जायेगा. फोटो.6 पूर्णिया 30- अस्पताल में इलाजरत जख्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है