जो भी सच्चे हृदय से श्रीराम में रमते उनकी मनोकामना होती पूर्ण : रश्मि मिश्रा

भागवत एक कल्पवृक्ष के सामान है

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:26 PM
an image

प्रतिनिधि, कसबा. भागवत एक कल्पवृक्ष के सामान है. जो भी सच्चे दिल से श्रीराम के जीवन चरित्र की कथा में भाग लेते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. उक्त बातें वृंदावन धाम के कथा व्यास रश्मि मिश्रा ने मंगलवार को कसबा प्रखंड के मोहनी स्थित युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव के आवास पर आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहीं. कथा व्यास रश्मि मिश्रा का स्वागत युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव एवं उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने अंगवस्त्र से किया. कथा व्यास रश्मि मिश्रा ने युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव के गोशाला पहुंचकर वहां मौजूद गौ माता की सेवा भी की. इस मौके पर पूर्णिया के तिवारी जी महाराज भी मौजूद रहे. वहीं कथा व्यास रश्मि मिश्रा ने कहा कि भगवान राम भगवान विष्णु के अवतार हैं जिन्होंने मानव रूप में जीवन को आदर्श बनाया. उन्होंने बताया कि अधिक गुणी रावण था. रावण शक्तिशाली, ज्ञानी, पराक्रमी व साधु होते हुए उनका जीव चरित्र मैला था जिसके कारण उसका अंत श्रीराम ने किया. वहीं वीर हनुमान ने राम की भक्ति कर बताया कि जीवन के सही आदर्श चरित्र वाले ही हमारे गुरु, महात्म्य हो सकते हैं. फोटो. 14 पूर्णिया 15 – कथा व्यास रश्मि मिश्रा का स्वागत करते युवा राजद जिलाध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version