2.64 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस
पूर्णिया. फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस संध्या गश्ती के क्रम में एक युवक को 2.64 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक लाइन बाजार स्थित नया टोला का कुणाल कुमार पासवान बताया गया है. टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल पंचमुखी मंदिर के पास पहुंची,तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम कुणाल कुमार पासवान और पता नया टोला, लाइन बाजार बताया. युवक की तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 2.64 ग्राम स्मैक एवं 11,640 रुपये नकद बरामद किया गया. बरामद स्मैक एवं नकद को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है