देसी पिस्टल व दो कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई
पूर्णिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक घर में छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त आनंद कुमार है, जो सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग स्थित पानी टंकी का रहनेवाला है. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ समकालीन अभियान में थाना से निकले ही थे कि गुप्त सूचना मिली कि सुभाषनगर स्थित गांधी जायसवाल के किराये के मकान में आनंद कुमार एवं संतोष कुमार दोनों भाई रहते हैं. इन्हें शाम के समय खुश्कीबाग में देसी पिस्टल के साथ बुलेट से घूमते हुए देखा गया है. अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम सुभाषनगर स्थित गांधी जायसवाल के घर पहुंची तो एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद कुमार बताया. जब आनंद कुमार के कमरे की तलाशी ली गयी, तो उसके कमरे से एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद किया गया. मामले में आनंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फोटो. 9 पूर्णिया13- गिरफ्तार अभियुक्त.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है