Loading election data...

14 हजार के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

सीएसपी संचालिका की सूझबूझ

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:36 PM

सीएसपी संचालिका की सूझबूझ कसबा. 14 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक युवक को कसबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के सौंठा गाव के मो सोनारदी के रूप में हुई है. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि आरोपी युवक बहुत दिनों से जाली नोट खपाने का धंधा कर रहा था. एक जुलाई को आरोपी युवक तीस हजार रुपये में तीन पांच सौ के जाली नोट मिलाकर गढ़बनैली स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र पहुंचा. जाली समेत तीस हजार रुपये केंद्र में जमा कर पावती रसीद लेकर आरोपी अपने घर आ गया. जब दूसरे ग्राहक का पैसा सीएसपी से निकासी हुई तो उसने आरोपी के द्वारा जमा किए हुए पैसे उसे दे दिये. जब ग्राहक उस पैसे को जमा करने भारतीय स्टेट बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मियों ने कहा कि तीस हजार रुपये में तीन नोट पांच सौ का जाली है. बैंक कर्मियों ने पूछा कि यह रुपये कहां से लाए तो उसने सीएसपी संचालक ममता कुमारी के द्वारा दिये गये जाने की बात कही. ग्राहक वह जाली नोट लेकर सीएसपी केंद्र पहुंचे. सीएसपी संचालक ममता कुमारी ने कहा यह जाली नोट सौंठा गांव के मो सोनारदी ने बैंक में जमा किए हैं. 9 जुलाई को फिर से सभी पांच सो के जाली नोट कुल चौदह हजार रुपये जमा करने गढ़बनैली के सीएसपी केंद्र संचालक ममता कुमारी के पास मो सोनारदी पहुंचा..केंद्र संचालक ममता कुमारी ने चौदह हज़ार रुपये की जाँच की तो सभी पांच सौ नोट जाली निकले. संचालक ममता कुमारी ने इसकी सूचना कसबा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मो सोनारदी को जाली नोट के साथ अपने हिरासत में ले लिया. ममता कुमारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया. फोटो :10 पूर्णिया 37- आरोपी युवक का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version