20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगेली पोखर में डूबने से युवक की मौत

जगेली पंचायत

श्रीनगर. थानाक्षेत्र के जगेली पंचायत के जगेली चौक स्थित जगेली पोखर में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जगेली पंचायत के शर्मा टोला निवासी 29 वर्षीय पप्पू कुमार गोस्वामी अर्घ के दौरान पोखर में उतरा था. इसी दौरान डूब गया. गोताखारों ने मछुवारे की मदद से शव बरामद किया. . मृतक के दो बच्चे थे . व ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक युवक की पत्नी राधा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया मृतक युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को पूर्णिया भेज दिया गया है. फोटो. 8 पूर्णिया 28 परिचय- मृतक युवक के पास रोते बिलखते परिजन ———— कोसी धार में डूबने से महिला की मौत कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के मलहरिया कोसी नदी पुल के समीप छठ घाट में गुरुवार को डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के लख्खी टोला वार्ड नं 7 निवासी शियालु मेहतर की 30 वर्षीय पुत्री ज्योति देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि उसकी पुत्री गुरुवार की सुबह कोसी नदी धार पर बने छठ घाट पर गई थी. जहां वह गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई. मृतका के 3 छोटे -छोटे बच्चे हैं. इस मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. फोटो. 8 पूर्णिया 29- रोते बिलखते परिजन ————– सतडोभ बेलौरी में किशोर डूबा, तलाश जारी प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सतडोभ बेलौरी वार्ड नंबर 44 छठ घाट के पास शुक्रवार को 15 वर्षीय किशोर डूब गया है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे. उसकी तलाश की जा रही है. मृतक की पहचान सवडोभ निवासी बासदेव महलदार के 15 वर्षीय पुत्र आशू कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 10 बजे 5 -6 बच्चे घाट पर गये थे. इसी दौरान आशू पानी में डूब गया. शेष बच्चों ने आकर सूचना दी जिसके बाद सभी उसकी तलाश में जुट गये. वहीं थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिनभर एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर खोजते रहे. अभी तक बरामद नहीं हुआ है. फोटो. 8 पूर्णिया 30- तलाश करते एनडीआरएफ की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें