गंगा घाट में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

गंगेली पंचायत

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 5:42 PM
an image

प्रतिनिधि हरदा. गंगेली पंचायत के नया टोल निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह का 26 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार सिंह का कटिहार जिला के बरारी गंगा नदी में स्नान के दौरान मौत हो गई. उनके परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक बिपिन कुमार सिंह अपनी फुआ के साथ छठ पूजा को लेकर स्नान करने बरारी काढ़ागोला घाट गया था. गहरे पानी में जाने से पानी में समा गया. स्थानीय गोताखोर की मदद से मृतक को तीन घंटे बाद निकला गया. घटना की जानकारी मिलते ही गंगेली मुखिया सह राजद प्रदेश सचिव कैलाश प्रसाद सिंह समेत ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक का डेढ़ साल पहले शादी हुई थी जिससे एक नन्हा बच्चा भी है. फोटो. 3 पूर्णिया 8- मृतक बिपिन कुमार सिंह का फाईल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version