बिजली करंट से युवक की मौत
गंगेली पंचायत के वार्ड 9 निवासी भूमेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार यादव को शनिवार सुबह करंट लग
हरदा. मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेली पंचायत के वार्ड 9 निवासी भूमेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार यादव को शनिवार सुबह करंट लग लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सिंटू कुमार यादव घर से कुछ ही दूर अपने मखाना खेत में पटवन के लिए बिजली का मोटर लगा रहे थे. नंगे तार के चपेट में आने से जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी. घटना की खबर सुनकर पंचायत जनप्रतिनिधि पूर्व मुखिया पप्पू यादव, ब्रजकिशोर खिरहरी, बिंदु प्रसाद सिंह, मनोज यादव, साथ आसपास के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, मौके परिजनों का करुण चीत्कार से लोगों का दिल पसीज गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है