बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत
मृतक की पहचान धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी कुकरन के वार्ड 05 निवासी 29 वर्षीय अवधेश शर्मा के रूप में हुई
धमदाहा. बाइक व ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी कुकरन के वार्ड 05 निवासी 29 वर्षीय अवधेश शर्मा के रूप में हुई. घटना गुरुवार देर रात्रि की बतायी गयी. जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश शर्मा अपने घर से कामत जा रहा था. कामत जाने के क्रम में आत्मकुण्ड बस्ती के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. धमदाहा थाना ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मेरे पति अवधेश शर्मा अपने घर से अपनी बाइक से कामत जा रहे थे. इसी बीच आत्मकुण्ड के समीप सामने से बगैर नम्बर के आयशर ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .घटना से पूरा परिवार विलाप कर रहा है. मृतक के चार छोटे बच्चे हैं. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में अमारी कुकरन निवासी कौशल यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है