19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में सिर पर पत्थर मारने से कोमा में गया युवक, दो गिरफ्तार

दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कसबा. आपसी रंजिश में दो युवकों ने एक युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया . पत्थर लगने के वजह से वह काफी देर तक अचेतावस्था में घटनास्थल पर पड़ा रहा. सिर पर लगी चोट के कारण युवक कोमा में चला गया है. घटना कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली कालीबाडी वार्ड संख्या 2 की है. इस बाबत घायल युवक के दादा साधीन मंडल ने लिखित आवेदन कसबा पुलिस को दिया है.जांच के बाद मामला दर्ज करते हुए इस कांड में शामिल दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया है. घटना की जानकारी देते घायल युवक सूरज उर्फ नवीन मंडल के दादा साधिन मंडल ने बताया कि मेरा पोता सूरज उर्फ नवीन मंडल 6 अगस्त की शाम 6 बजे कालीबाड़ी पोखर घूमने गया था. वहां पहले से घात लगाये हुए सुजीत मंडल व सूरज मंडल ने आपसी रंजिश की वजह से अचानक तेज धार हथियार से मेरे पोता के सिर पर वार कर दिया. गंभीर रूप से ज़ख्मी होने के बाद जमीन पर गिर पड़ा ओर बेहोश हो गया . बेहोशी अवस्था में घंटों जमीन पर पड़ा रहा. उन्होंने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. वर्तमान में कसबा थाना में मामला चल रहा है. आरोपी के परिजनों के द्वारा मामला उठाने के लिए बराबर हमें धमकी भी दी जाती थी. केस नहीं उठाने के वजह से ही मेरे पोता पर जानलेवा हमला किया गया है. मेरे पोते की याददाश्त चली गई और वह कोमा में है. पूर्णिया से रेफर होने के बाद सूरज उर्फ नवीन का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है. सूरज के माता-पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. इस घटना की जानकारी उन्हें दी गई है. वह भी पंजाब से आ रहे है. इधर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट आयी है. जिस वजह से वह कोमा में चला गया है. जख्मी युवक का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है. दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजा जा रहा है. फोटो. 9 पूर्णिया 9- घायल युवक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें