मोहम्मद शफी पंडित के निधन से यूथ हॉस्टल परिवार मर्माहत
मोहम्मद शफी पंडित के निधन
पूर्णिया. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद शफी पंडित के निधन से यूथ हॉस्टल परिवार काफी मर्माहत है. राज्यध्यक्ष ए के बोस,राज्य चेयरमैन मोहन कुमार,उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,डा अर्चना सिंह,स्वदेश बनर्जी,राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप,कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन और संगठन सचिव अमिताभ ओझा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सफी पंडित जी एक लंबे समय से यूथ हॉस्टल एसोसिएशन से जुड़े हुए थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय ट्रेकिंग कार्यक्रमों में भी भाग लिया था. 6 वर्षों तक वे एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे. उनके कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य हुए और दार्जिलिंग तथा मैसूर यूथ हॉस्टल का भी निर्माण हुआ. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम्रपाली महिला यूनिट की अध्यक्ष मीना सिंह,चेयरपर्सन डा रेणु झा,उपाध्यक्ष विनीता सिन्हा ,रीमा शरण और सचिव उमा देवी केजरीवाल ने कहा कि सफी पंडित जी जम्मू और कश्मीर के पहले मुस्लिम आई ए एस पदाधिकारी थे और उन्होंने यूथ हॉस्टल मूवमेंट को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई है जिसे हम सदा याद रखेंगे.पूर्णिया यूनिट के अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष एमएच रहमान, सोनाली चक्रबर्ती और अशोक तिवारी ने भी पंडित जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है और कहा कि अंतिम समय तक उन्होंने एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का काम किया और वे एक साधारण सदस्य से भी हमेशा संपर्क में रहते थे. फोटो- 20 पूर्णिया 7- मोहम्मद शफी पंडित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है