यूपी बस हादसे में घायल युवक की मौत, चम्पावती में मचा कोहराम
चम्पावती में मचा कोहराम
धमदाहा. बीते दिनों यूपी में हुए बस हादसे में घायल युवक आखिरकार सात दिन बाद जिंदगी से जंग हार गया .जानकारी के अनुसार बस हादसे में घायल युवक चम्पावती निवासी स्वर्गीय पिता भागीरथी का पुत्र रौशन कुमार (26) की पटना के अस्पताल में सोमवार की रात्रि मृत्यु हो गई. उसकी मौत की खबर सुनकर चम्पावती पंचायत लंका टोला वार्ड संख्या 3 में कोहराम मच गया . जानकारी के अनुसार मृतक युवक रोशन कुमार सहित आधा दर्जन मजदूर चम्पावती पेट्रोल पंप पर डबल डेकर बस पर सवार होकर मजदूरी करने उत्तर प्रदेश जा रहे थे. 15 अक्टूबर की रात्रि मजदूर से भरी बस उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये थे. चम्पावती लंका टोला बारूटोल निवासी रौशन चार घंटे तक बस की केबिन में फंसा रहा था. उसको कड़ी मशक्कत से जेसीबी तथा गैस कटर के द्वारा बस के केबिन को काटकर निकाला गया था. इसके बाद युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में ग्रामीणों की मदद से मृतक युवक पटना एक निजी अस्पताल भर्ती किया गया. युवक का एक हाथ नाकाम हो गया था जिसे डॉक्टर के द्वारा काटना पड़ गया था लेकिन युवक को आखिरकार बचाया नहीं जा सका. मंगलवार की सुबह 10 बजे मृतक युवक रौशन कुमार का शव एंबुलेंस के जरिए घर लाया गया. जहां शव आते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोशी की स्थिति में है. फोटो. 22 पूर्णिया 19-रोते बिलखते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है