घर से बुलाकर कर दी युवक की हत्या, चौथे दिन धार में मिला शव
घर से बुलाकर कर दी युवक की हत्या, चौथे दिन धार में मिला शव
पूर्णिया. घर पर फोन कर एक युवक को उसके जानने वाले ने हवाई अड्डा मैदान बुलवाया के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इस घटना के चौथे दिन युवक की लाश जेपी नगर के पीछे धार में मिली. मृतक सूरज कुमार (21 वर्ष) केहाट थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर निवासी राज कुमार मंडल का पुत्र था. गुरुवार की सुबह धार में शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद केहाट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या कर उसके शव को धार में फेंक दिया गया. मृतक के मोबाइल नंबर से घटना का जल्द खुलासा हो जायेगा. रक्षाबंधन को दोपहर में घर से निकला था .
युवक मृतक के पिता राजकुमार मंडल ने बताया कि तीन अगस्त को वे अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन को लेकर मुरलीगंज गए हुए थे. मृतक सूरज और उसका एक भाई और बहन घर पर ही था. दोपहर करीब 2:00 बजे उसके मोबाइल पर किसी शख्स का फोन आया था. फोन पर बात करने के बाद सूरज ने घर में बताया कि वह हवाई अड्डा मैदान जा रहा है. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसी दिन शाम को जब वे मुरलीगंज से घर लौटे तो सूरज के मोबाइल पर फोन करने पर उसका मोबाइल बंद पाया. इसके बाद सूरज के मित्रों से उसके बारे में पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला.
पुत्र के गायब होने की सूचना बुधवार को थाने में दी गई. गुरुवार की सुबह उसके शव मिलने की सूचना मिली तो वे भी घटनास्थ पहुचे. उन्होंने बताया कि वह विद्यापति नगर में रहकर गला और डेयरी का व्यवसाय करते हैं. मृतक दो भाई मैं छोटा था और उसकी उसकी एक छोटी बहन भी है. पिता ने बताया कि उसका मृतक पुत्र इंटर की पढ़ाई कर रहा था और उसकी किसी से कभी कोई दुश्मनी नहीं रही थी.