21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हराकोठी में जमीन विवाद में युवक की हत्या, सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव

सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव

प्रतिनिधि, बीकोठी (पूर्णिया). जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मृतक सोनेलाल मुर्मू (28 ) बड़हराकोठी के महादेवपुर टोला हरिराही के सुपल मुर्मू का पुत्र था. शनिवार को प्रखंड के ठाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में सड़क किनारे गड्ढे में उसका शव मिला. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसे गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से और पूछताछ की जा रही है. हत्या में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक की पत्नी मुन्नी सोरेन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात्रि लगभग नौ बजे गांव का ही युवक नेता हेम्ब्रम मेरे पति को घर से बुलाकर ले गया था.उसके बाद वह घर नही लौटा. बड़हरा थाना पुलिस ने नेता हेम्ब्रम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. …… घर के बगल में खरीदी गयी जमीन ने ली सोनेलाल की जान बीकोठी. जमीन विवाद में महादेवपुर टोला हरिराही के युवक सोनेलाल मुर्मू की हत्या मामले में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक युवक के भाई द्वारा घर के बगल में ही जमीन खरीदी गयी थी. इसको लेकर गांव के ही लोगों से मृतक के परिवार का विवाद चल रहा था. शनिवार को ठाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में पूर्वाह्न आने जाने वालों की नजर जैसे ही लाश पर पड़ी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के सिर, निचले होठ एवं दोनों कान के बगल कटे का निशान पाया गया. चेहरा फूला था. स्थानीय लोगों द्वारा लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बड़हराकोठी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया . घटनास्थल पर गोद में बेटी को लेकर पहुंची पत्नी हुई बेहोश घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. अपनी गोद में एक वर्षीय पुत्री को लेकर घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी मुन्नी सोरेन पति की लाश देखते ही बेसुध होकर गिर पड़ी.उसे लोगों द्वारा काफी प्रयत्न के बाद होश में लाया गया. बड़हरा थाना द्वारा जांच में सहयोग के लिए जिला से एफएसएल टीम को बुलाया गया. पूर्णिया से पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया गया. मृतक का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें