अररिया से आकर युवाओं की टीम ने किया रक्तदान
6 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.
पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र पर अररिया से आये युवाओं के एक दल ने शुक्रवार को स्व रक्तदान किया. इस दौरान 6 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया. टीम के सदस्य नीरज भगत ने बताया कि जहां भी जरूरतमंद लोग होते हैं टीम के सदस्य वहां पहुंचकर रक्तदान का कार्य करते हैं. कहा पिछले आठ वर्षों से सभी लोग अलग अलग तरीके से इस कार्य से जुटे हुए थे. दो वर्ष पूर्व ही टीम सेवक बंधु नाम से टीम के गठन के बाद पूरे बिहार में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ संपर्क किया जा चुका है जिसे भी जहां भी जरुरत होती है सूचना मिलते ही रक्त की आपूर्ति करा दी जाती है. इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि टीम के सदस्यों ने पड़ोसी देश नेपाल जाकर भी रक्तदान का कार्य किया है. कहा रक्तदान से सेवा भाव का विकास होता है किसी की जिन्दगी बचाकर बेहद सूकून मिलता है. टीम के सदस्यों ने आम लोगों से भी स्वेच्छा पूर्वक समय समय पर रक्तदान के लिए आग्रह किया. फोटो -2 पूर्णिया 19- रक्तदान के लिए आये टीम सेवक बंधु के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है