नववर्ष के आगमन पर युवा जागृति मंच ने कराया रक्तदान
नववर्ष के आगमन पर
पूर्णिया. नये साल पर बुधवार को युवा जागृति मंच संस्थापक कार्तिक चौधरी ने अपने करीबी राजेश सिंह, जीवन कुमार दास एवं राज कुमार से समाज के जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करवाया. राजेश सिंह जो हर 3 महीने में समाज के लिए रक्तदान करते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर समाज के लिए पहले रक्तदान करने का फैसला किया. इन सबों के सेवाभाव एवं जज्बा के प्रति आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदाता बंधुओं का इस सेवा कार्य में आगे आने के लिए हौसला बढ़ाते हुए अन्य युवाओं को रक्तदान करने की अपील की. श्री चौधरी ने कहा कि हम सबों का सपना है की समाज के हर एक घर से रक्तवीर तैयार हो जाए, ताकि रक्त की कमी अपने शहर में नहीं हो सके. फोटो: 1 पूर्णिया 22-रक्तदान करते लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है