22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट पास कर जिया रहमान ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

720 में 688 अंक पाकर क्षेत्र वासियों का मान बढ़ाया

बैसा (पूर्णिया). प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव निवासी जिया रहमान ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में 688 नंबर प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. नीट परीक्षा पास करने पर लोगों ने उन्हें मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की. सिरसी गांव निवासी जियाउर्रहमान की पुत्री जिया रहमान ने 2024 में नीट यूजी में परीक्षा देकर 720 में 688 अंक पाकर क्षेत्र वासियों का मान बढ़ाया. बेटी की सफलता पर परिजनों ने बेटी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया. इस दौरान जिया रहमान ने बताया कि शिक्षकों और माता पिता के आशीर्वाद और मेहनत से सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि मेहनत करके तैयारी की जाय तो सफलता मिल जाती है. प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए मेहनत ही एकमात्र विकल्प है. सभी छात्रों को मेहनत करना चाहिए. इससे सफलता निश्चित मिलेगा. जिया रहमान की माता नसरीन बेगम जो कि शिक्षिका है तथा वह प्राथमिक विधालय सिरसी पुरब में पदस्थापित है। वहीं जिया रहमान की इस कामयाबी पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ सिंह, सचिव आदिल अनवर, कोषाध्यक्ष अबु आमिर यजदानी सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. फोटो -8 पूर्णिया 10- जिया रहमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें