जूलॉजी विभाग ने कराया नेशनल सेमिनार

पूर्णिया विश्वविद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:03 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के जूलाॅजी विभाग की ओर मंगलवार को सीनेट हाॅल में जैव विविधिता और मानव स्वास्थ्य पर कीटनाशक के दुष्प्रभाव पर नेशनल सेमिनार किया गया. सेमिनार का उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने कीटनाशक की हानियों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. ऐडी सावंत, टीएमबीयू विभागाध्यक्ष प्रो. एके ठाकुर , प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. मरगूब आलम, जूलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक चौधरी, प्रो. राकेश , प्रो. राधा केवत साह, पूर्व डीन साइंस प्रो.अंजनी मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ.अंनत प्रसाद गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये. मंच का संचालन वैशाली सिंह व शुभम कुमार लाल कर रहे थे . मौके पर पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शम्भुलाल वर्मा , प्रो. आरडी पासवान ,छात्रों में मोहम्मद बिस्मिल, प्रीती कुमारी, मनीषा, स्वीटी, सुष्मिता,रूकैय्या बशरी , निकिता, प्रियंका,माहेनूर ,नूरैन , अफसा,कोमल, आयुष,अनिशा,मानसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version