Loading election data...

भागलपुर तक होगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का विस्तार, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की निर्माण प्रक्रिया भी होगी तेज

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर राज्य की कई पुल परियोजनाओं में निर्माण शुरू करवाने संबंधी मांग की. इसके बाद नितिन गडकरी ने एनएचएआई के पदाधिकारियों कई निर्देश दिए.

By Anand Shekhar | August 24, 2023 10:34 PM
an image

बिहार के पहले एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भागलपुर तक विस्तार की संभावना तलाशने के लिए एनएचएआई जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू करेगी. इसके साथ ही बिहार के करीब डेढ़ दर्जन जिलों से गुजरने वाले गोरखपुर-सिलीगुड़ी और रक्सौल-दिघवारा-हल्दिया एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भू-अर्जन जल्द शुरू होगा. वहीं पटना में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन भी इसी महीने हो जायेगा. इसके बाद इस सड़क का निर्माण अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह निर्देश गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद अधिकारियों को दिया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर राज्य की महत्वाकांक्षी सड़क और पुल परियोजनाओं में निर्माण शुरू करवाने संबंधी मांग की है.

इन योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए तेजस्वी ने की मांग

सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राज्य में पांच निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं का जल्द पूरा करने की मांग की है. साथ ही निर्माण के दौरान सड़क को यातायात योग्य बनाये रखने का अनुरोध किया. इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है. इसमें हाजीपुर-छपरा एनएच-19, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच में मुजफ्फरपुर बाइपास एनएच-77, महेशखुंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107, पटना-गया-डोभी एनएच-83, बीरपुर-उदाकिशनगंज-बिहपुर एनएच-106 शामिल हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक होगा विस्तार

इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक विस्तार करने पर भी सहमति बनी. बैठक में उपस्थित एनएचएआई के पदाधिकारियों को इस संबंध में कार्य को त्वरित रूप से करने का निर्देश केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया. फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर में बिहार की सीमा तक बना हुआ है. इसे बढ़ाकर बक्सर से पटना तक बनाने की योजना थी. बाद में इसे भागलपुर तक करीब 350 किमी लंबाई में बनाने की योजना है. इस सड़क का निर्माण हो जाने से समय की भी काफी बचत होगी. पहले जो बक्सर से भागलपुर जाने में 9 घंटे का वक्त लगता था अब वो चार घंटे में पूरा हो पाएगा.

जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना-कोइलवर और अनीसाबाद-दीदारगंज एलिवेटेड कॉरिडोर

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष पटना में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर सिक्स-लेन नये पुल के निर्माण की मंजूरी देने की मांग की. साथ ही पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर पथ के निर्माण पर भी चर्चा हुई. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

क्या कहते हैं उप मुख्यमंत्री

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में कोई भी एक्सप्रेस वे नहीं है. ऐसे में गोरखपुर – सिलीगुड़ी सहित रक्सौल – दिघवारा – हल्दिया एक्सप्रेस वे बनाने के लिए आवश्यक स्वीकृति प्रदान कर भू-अर्जन शुरू करवाने का केंद्रीय मंत्री गडकरी से अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री ने इस पर सकारात्मक रूप से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है.

केंद्रीय मंत्री गडकरी की खास हाइड्रोजन कार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया सफर

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की खास हाइड्रोजन कार से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में सफर किया. तेजस्वी भी इस कार में सवार होकर खुश नजर आये. यह कार इसलिये खास है क्योंकि यह अभी देश में टेस्टिंग लेवल पर ही उपलब्ध है, साथ ही यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार है. अभी तक देश में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों के अलावा इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं. हाइड्रोजन कार सिर्फ चुनिंदा तौर पर देश में गिनती की संख्या में उपलब्ध है.

दरअसल उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की सड़क और पुल परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जब वे बिहार भवन लौटने लगे तो केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी खास हाइड्रोजन कार से उन्हें विदा किया. साथ ही पर्यावरण को लेकर तेजस्वी को पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों से बचने की सलाह दी.

Also Read: PHOTO: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार

ये रहे मौजूद

बैठक में एमओआरटीएच के डायरेक्टर जनरल और स्पेशल सेक्रेटी रवि कुमार, एनएचएआई सह एमओआरटीएच के एडीजी वीके रजावत, एनएचएआई के सीजीएम एलपी पाधी, एमओआरटीएच के मुख्य अभियंता पीआर मीणा मौजूद रहे. वहीं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार भवन के रेजिडेंट कमिश्ननर कुंदन कुमार, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सह लाइजन ऑफिसर भास्कर मिश्रा, पथ निर्माण विभाग एनएच सेक्शन के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Exit mobile version