पुष्पम प्रिया चौधरी याद है आपको…, महागठबंधन की सरकार को टारगेट कर फिर से चर्चा में छाई
Bihar poltics: प्लुरल्स पार्टी (plurals party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया (pushpam priya) ने एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने सबको सकते में डाल दिया. पुष्पम प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किसी के नहीं हैं.
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब नीतीश कुमार एक बार फिर से आठवीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनके साथ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सियासी उलटफेर के बाद जहां जदयू-राजद-कांग्रेस समेत अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों का बीजेपी अकेले सामना कर रही है. इन सब के बीच बिहार की राजनीति में बीते विधानसभा चुनाव में खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित करने वाली प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर राजद और जदयू पर सीधे तौर पर करारा हमला बोला है.
‘अवसरवादी को समाजवादी समझा’प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर सबसे पहले लोगों को रक्षाबंधन त्योहार की बधाई दी. इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने सबको सकते में डाल दिया. पुष्पम प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किसी के नहीं हैं. ये बस कुर्सी के हैं. आज फिर इन्होंने दिखा दिया. कोई सिद्धांत नहीं, कोई नीति नहीं, कोई नीयत नहीं.
ये किसी के नहीं हैं. ये बस कुर्सी के हैं. आज फिर इन्होंने दिखा दिया. कोई सिद्धांत नहीं, कोई नीति नहीं, कोई नीयत नहीं. बिहार का विकास लालू-नीतीश के रहते संभव नहीं है, यह बात हमारी लीडर पिछले चुनाव से कहती रही हैं. आज से फिर यह सिद्ध होगा. @pushpampc13 pic.twitter.com/KjXAz2x4L9
— The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) August 10, 2022
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ‘लालू-नीतीश फिर साथ हैं. ये एक ही थे, एक ही हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने तंज कसते एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बिहार का राजनीतिक तमाशा फिर शुरू. दुर्भाग्य कि इसकी पटकथा में रोज़गार, उद्योग, शिक्षा, शिक्षक, छात्र, स्वास्थ्य नहीं होगा. यहां राजनीति का मतलब सिर्फ़ व्यक्तिगत हित, स्वार्थ, सत्ता को लूटना है. कौन-सा सिद्धांत, काहे का ‘बिहार’. उन्होंने बिहार के मान को वापस लाने और उसकी रक्षा की सौगंध करने की बात भी कही.
लालू-नीतीश फिर साथ हैं। ये एक ही थे, एक ही हैं। बचपन से इनको देखा है, बहुत शर्मिंदगी झेली, बाहर साथियों को पिटते, अपमानित होते देखा। अब हमारे बच्चों को ये नहीं देखने देना है। बाकी बाद में, सबसे पहले लालू-नीतीश की 32 साल की ज़मींदारी ख़त्म करनी है। नियति ने व्यूह रच दी है। #Bihar pic.twitter.com/0TRS7eNA8Y
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) August 10, 2022
पुष्पम प्रिया चौधरी मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली हैं. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. ब्रिटिश इंग्लिश, बिहारी हिंदी और मैथिली के मिलेजुले लहजे में जब वह अपनी पार्टी के विकास एजेंडे और विचारधारा के बारे में लोगों को बताती हैं तो लोग उनकी बात पर गौर करते हैं और उन्हें धैर्यपूर्वक सुनते हैं. कुछ लोग प्रशंसा करते हैं, तो कई अचरज भरी निगाहों से देखतें हैं.
लंदन में पढ़ी-बढ़ी हैं पुष्पमप्लूरल्स की वेबसाइट के मुताबिक, पुष्पम ने लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से डेवलपमेंट स्टडीज में भी मास्टर्स की डिग्री भी ली है. बीते विधानसभा चुनाव में पुष्पम प्रिया ने बिहार की दो विधानसभा सीटों से चुनावी किस्मत आजमाया था. हालांकि पटना की बांकीपुर और मधुबनी की बिस्फी सीट से उतरीं पुष्पम प्रिया को हार का सामना करना पड़ा था.