Bihar: अजगर ने निगल ली जिंदा बकरी, देखते ही मच गई चीख-पुकार…देखें VIDEO
Viral Snake Video: वीडियो में एक अजगर (Python) जिंदा बकरी को निगल गया. वायरल वीडियो कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी की बतायी जा रही है. जैसे ही लोगों ने इस 15 फीट लंबे अजगर को देखे, लोगों में हड़कंप मच गया.
Bihar: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अजगर (Python) जिंदा बकरी को निगल गया. वायरल वीडियो कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी की बतायी जा रही है. जैसे ही लोगों ने इस 15 फीट लंबे अजगर को देखे, लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने कॉलेज प्रशासन को मामले की सूचना दी.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियोलोगों के मुताबिक 15 फीट लंबे विशाल अजगर ने देखते ही देखते बकरी को जिंदा निगल गया. बकरी को निगलने के चलते अजगर को पूरा पेट गुब्बारे की तरह फूल गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अजगर को देखने के बाद उन्होंने फौरन इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना वन विभाग को दी, तब जाकर वन विभाग की टीम ने अगगर को रेस्क्यू किया.
अजगर ने जिंदा बकरी को निगला pic.twitter.com/3WwD11aWM4
— Gaurav kumar (@Gauravjournal) October 20, 2022
कानपुर चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो अभी हाल के दिनों में इलाके में बारिश हुई थी. सीएसए कानपुर चिड़िया घर के बगल में ही जंगल है. जिस वजह से अजगर जंगली क्षेत्रों से बाहर निकल आए हैं. वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर चिड़िया घर में जाकर छोड़ दिया है.
सांप को मारे नहींबता दें कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत सांपों को मारना एक अपराध है. बारिश के समय में सांप बाहर निकलते रहते हैं. क्योंकि मिट्टी, घास फूस के अंदर ही सांप अपने बिल बनाए रहते हैं. अगर आप भी कहीं पर सांप को देंखें, तो इसे मारें नहीं बल्कि इसकी जानकारी वन विभाग को दें. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत सांप को मारना, उसे कैद में रखना अपराध है. इन्हें मारने के अलावा प्रताड़ित करने, बंधक बनाने पर भी जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है. सांपों की पर्यावरण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में उनकी सुरक्षा जरूरी है.