15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीमांचल में राजद की एक और सर्जरी, ओवैसी की पार्टी AIMIM का खाता खोलने वाले विधायक RJD में शामिल

Bihar Politics: सीमांचल में राजद ने फिर एकबार AIMIM नेता को अपने खेमे में शामिल किया है. ओवैसी की पार्टी का खाता खोलने वाले पूर्व विधायक कमरूल होदा अपने सर्मथकों के साथ आरजेडी में शामिल हो गए. जानिए क्या किए दावा..

Aimim News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की सियासत गरमायी हुई है. सभी सियासी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है. इस बार सीमांचल पर सभी पार्टी निशाना साधी हुई है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) भी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं और AIMIM के विधायकों के राजद में शामिल हो जाने के बाद पिछले दिनों सीमांचल दौरे पर भी रहे. इस बीच राजद ने फिर से AIMIM के एक नेता को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. पूर्व विधायक कमरूल होदा अपने सर्मथकों के साथ आरजेडी में शामिल हो गए.

राजद में समर्थकों के साथ शामिल हुए कमरूल होदा

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एआईएमआईएम विधायक और सीमांचल के कद्दावर नेता कमरुल होदा ने अपने सर्मथकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष सैयद मजहरुल हसन, एमआईएम बिहार प्रदेश सचिव गुलाम शाहिद, जिला सचिव शाहिद रब्बानी सहित दर्जनों लोगों ने एमआईएम छोड़ राजद की सदस्यता ग्रहण की.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! 4 आतंकियों को कमांडो ने किया ढेर, जानिए अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान
बिहार सरकार के मंत्री ने दिलाई सदस्यता

शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस किशनगंज में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज़ आलम, बायसी से राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि पूरा सीमांचल पूर्व से ही राजद का मज़बूत गढ रहा है. पूर्व विधायक कमरूल होदा के राजद में आने से किशनगंज समेत पूरे सीमांचल में राजद को मजबूती मिलेगी.

लोकसभा चुनाव पर राजद की नजर..

मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सीमांचल समेत पूरे बिहार का विकास हुआ है और हो रहा है. हमारी सरकार पर लोगों का विश्वास और भरोसा है और उसी भरोसे के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन पूरी मजबूती और एकता के साथ चुनाव लड़ेगी और बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की फूट डालो और राज करो की नीति एंव जनविरोधी नीतियों से जनता उब चुकी है, उसपर महंगाई की मार झेल रहे लोगों का बूरा हाल है जिसे जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसका जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता देगी.

इस अवसर पर पूर्व विधायक कमरूल होदा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल वह वह पार्टी है जो राज्य और देश हित में काम करती है और समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. लिहाजा देश के हालात और सिमांचल के विकास के लिए हमने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है और आगे सिमांचल और किशनगंज की जनता के हित में जो काम होगा वह मैं करूंगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें