17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news:नए साल पर भागलपुर में हर घर के आगे लगाया जाएगा क्यूआर कोड,जानें क्या है नगर निगम का नया शिगूफा

Bhagalpur news: नये साल से निगम क्षेत्र के सभी घरों क्यूआर कोड सिस्टम के तहत कूड़ा का उठाव किया जायेगा. इस सिस्टम के चालू होने के बाद शहर में कूड़ा इधर-उधर दिखायी नहीं देगा, न ही वार्डों में डस्टबीन. हर घर से सफाई कर्मी कूड़ा का उठाव करेंगे.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: नये साल में शहर की सफाई व्यवस्था में परिवर्तन होने वाला है. इसके लिए ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन के तहत योजना बनायी जा रही है. नये साल में क्यूआर कोड सिस्टम के तहत शहर की सफाई व्यवस्था होगी. इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू की है. इस योजना पर खुद नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर काम कर रह हैं.

क्यूआर कोड सिस्टम के तहत कूड़ा का उठाव किया जायेगा

नये साल से निगम क्षेत्र के सभी घरों क्यूआर कोड सिस्टम के तहत कूड़ा का उठाव किया जायेगा. इस सिस्टम के चालू होने के बाद शहर में कूड़ा इधर-उधर दिखायी नहीं देगा, न ही वार्डों में डस्टबीन. हर घर से सफाई कर्मी कूड़ा का उठाव करेंगे. उसे ऑटो ट्रीपर से सीधे ट्रांसफर स्टेशन ले जाया जायेगा. वहां से उसे डंपिग ग्राउंड भेजा जायेगा. संभावना है कि जनवरी से फरवरी के बीच में यह सिस्टम शुरू हो जायेगा.

अहम बातें

  • नये साल में क्यूआर कोड से होगी सफाई

  • डस्टबीन व कूड़ादान की व्यवस्था होगी खत्म

  • सफाई कर्मियों का होगा ड्रेस कोड

हर घर के आगे लगेगा क्यूआर कोड सिस्टम

नगर निगम के 51 वार्डों में कुल 79537 होल्डिंग हैं. इन सभी होल्डिंग धारकों के घर के दीवार पर क्यूआर कोड सिस्टम लगेगा. हर दिन घरों से सफाई कर्मी कूड़ा का उठाव करेंगे. कूड़ा उठाव के बाद घर के आगे लगे क्यूआर कोड सिस्टम पर सफाई कर्मी अपने कार्ड से स्कैन करेंगे. इससे निगम में लगने वाले स्क्रीन पर पता चल जायेगा कि उस घर से कूड़ा का उठाव हो गया है या नहीं. निगम में लगने वाले स्क्रीन से क्यूआर कोड सिस्टम जुड़ा रहेगा और कूड़ा उठने के बाद यह पता चल जायेगा. निगम 79537 क्यूआर कोड की खरीदारी किसी एजेंसी के माध्यम से करेगा.

नंबर पर होगी शिकायत

हर घर से कूड़ा उठने की बात सफाई कर्मी क्यूआर कोड सिस्टम पर स्कैन कर देंगे कि सफाई हो गयी. लेकिन बिना सफाई किये ही अगर क्यूआर कोड पर स्कैन कर सफाई की झूठी खबर स्क्रीन पर दी जायेगी, तो निगम में बैठे कर्मचारी पकड़ लेंगे. उसके लिए क्यूआर कोड के बगल में शिकायत नंबर दिया रहेगा. उस नंबर पर उस घर के लोग के फोन करने पर उस घर की तुरंत सफाई की जायेगी. उस घर की सफाई की गलत सूचना देने वाले सफाई कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन के तहत योजना बनायी जा रही है. नये साल में क्यूआर कोड सिस्टम के तहत शहर की सफाई व्यवस्था होगी. नये साल से निगम क्षेत्र के सभी घरों क्यूआर कोड सिस्टम के तहत कूड़ा का उठाव किया जायेगा- डॉ. योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त,नगर निगम भागलपुर

सफाई कर्मियों का होगा ड्रेस कोड

क्यूआर कोड सिस्टम से सफाई व्यवस्था लागू होने के पहले सभी सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा. सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस दिया जायेगा. ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा. वहीं इस सिस्टम को लागू करने पर होल्डिंग के अनुसार सफाई कर्मी की तैनाती की जायेगी. वार्ड में हाथ ठेला गाड़ी की संख्या भी बढ़ायी जायगी. ताकि घर का कूड़ा बाहर नहीं फेंका जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें