बिहार के 12 जिले में चिकित्सकों और कर्मियों के बने क्वार्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- शीघ्र होगा आवंटन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य के 12 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं कर्मियों के लिए 26.88 करोड़ की लागत से स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया गया गया है. इनमें एक सदर अस्पताल भी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2021 8:18 AM

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य के 12 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं कर्मियों के लिए 26.88 करोड़ की लागत से स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया गया गया है. इनमें एक सदर अस्पताल भी शामिल है.

निर्मित इन आवासों का शीघ्र की उद्घाटन कर संबंधित चिकित्सकों व कर्मियों के बीच आवंटन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि 21 यूनिटों में एक यूनिट भोजपुर सदर अस्पताल में बना है. प्रत्येक चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण पर 1.28 करोड़ की लागत आयी है.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के देव, मदनपुर, गया के बेलागंज, वजीरगंज, इमामगंज, भोजपुर के राजपुर और सदर अस्पताल, जहानाबाद के हुलासगंज व काको में चिकित्सकों व कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया गया है.

इसके अलावा मुंगेर के हवेली खड़गपुर व संग्रामपुर, जमुई जिले के सोनो व खैरा लखीसराय के सूर्यगढ़ा, बांका जिले के बेलहर व चानन सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर, बेलसंड, वैशाली के पातेपुर शिवहर के पिपराही और किशनगंज के छतरगाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सकों व कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version