Loading election data...

पटना विश्‍वविद्यालय की इंट्रेंस टेस्ट में 100 अंकों का रहेगा प्रश्‍नपत्र, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

पटना विश्वविद्यालय का इंट्रेंस टेस्ट 18 जून को आयोजित होगा. विश्वविद्यालय द्वारा एंट्रेंस टेस्ट (पीयूसीइटी-2022) के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसके अंतर्गत सामान्य स्नातक कोर्स व वोकेशनल कोर्स के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग दिन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 12:31 PM

पटना. पटना विश्वविद्यालय का इंट्रेंस टेस्ट 18 जून को आयोजित होगा. विश्वविद्यालय द्वारा एंट्रेंस टेस्ट(पीयूसीइटी-2022) के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस बाबत नोडल अधिकारी प्रो. राज किशोर प्रसाद ने कहा कि पीयूसीईटी का पैटर्न जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत सामान्य स्नातक कोर्स व वोकेशनल कोर्स के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग दिन किया जायेगा. जो छात्र दोनों कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं, लेकिन उन्हें दोनों ही परीक्षाओं में बैठना होगा. दोनों ही परीक्षाओं के बाद अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जायेंगी, उसी के अनुसार नामांकन लिया जायेगा.

दोनों ही परीक्षाओं का फर्स्ट पेपर कॉमन होगा

दोनों ही परीक्षाओं का फर्स्ट पेपर कॉमन होगा, वहीं सेकेंड पेपर इलेक्टिव होगा, जो छात्र जिस विषय के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें वही पेपर चयन करना होगा. इसके तहत दोनों परीक्षा 100-100 अंकों की होगी. सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे. इसमें 40 अंकों के सामान्य एवं 60 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य समूह से प्रश्न रहेंगे. पहला पेपर जीएस का (ग्रुप ए)40 अंकों का कॉमन होगा. वहीं इलेक्टिव पेपर ग्रुप बी, सी और डी यानी आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) 60 अंकों के होंगे. वोकेशनल कोर्स में भी इसी प्रकार फर्स्ट पेपर ग्रुप ए 40 अंक और ग्रुप बी, सी और डी 60 अंकों के होंगे.

ओएमआर शीट पर ली जायेगी परीक्षा

वोकेशनल कोर्स के साइंस के छात्र आर्ट्स स्ट्रीम के वोकेशनल विषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन परीक्षा उन्हें भी उसी स्ट्रीम में देनी होगी जिससे उन्होंने इंटर किया है. वोकेशनल कोर्स में कुल आठ विषय हैं, बीसीए, इंवायरमेंट साइंस, बॉयो टेक्नोलॉजी, सोशल वर्क, बीएमसी, फंक्शनल इंग्लिश, बीबीए, बीकॉम.

छात्र 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं

प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि इंटर में जिस विषय से छात्र ने परीक्षा पास की थी, एंट्रेंस टेस्ट में इलेक्टिव पेपर में वे वहीं चुनेंगे. उदाहरण के लिए आइएससी के छात्र अगर स्नातक में आर्ट्स चुनना चाहते हैं, तो चुन सकते हैं लेकिन एंट्रेंस टेस्ट उन्हें उसी विषय में देना होगा, जिस विषय से उसने इंटर किया था. छात्र उसे देखकर ही आवेदन करेंगे. छात्र 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version