गोपालगंज में चेकिंग के दौरान बस में मिला सवा क्विंटल चांदी, तीन लोग पुलिस हिरासत में
गोपालगंज में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बस से करीब सवा क्विंटल चांदी को बरामद किया है. कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर हर रोज की तरह चेकिंग अभियान चला रखी थी.
गोपालगंज. गोपालगंज में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बस से करीब सवा क्विंटल चांदी को बरामद किया है. कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर हर रोज की तरह चेकिंग अभियान चला रखी थी. इसी दौरान आगरा से छपरा जा रही एक बस को जांच के लिए रोका गया. पुलिस ने जब बस के अंदर यात्रियों के सामानों की जांच की तो एक यात्री के पास से भारी मात्रा में चांदी की बरामदगी हुई. चांदी के साथ जा रहे तीन यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में आगरा और राजस्थान के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से अलग अलग पूछताछ की जा रही है.
आगरा और राजस्थान के हैं आरोपित
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को कुचायकोट थाने के पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस की टीम ने आगरा से छपरा जा रही बस में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली. इसी दौरान एक बैग से पुलिस ने 1 क्विंटल 27 किलो चांदी बरामद की. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान का मनोज कुमार, आगरा के रहने वाले रामू और मयंक खंडवाल को हिरासत में लिया है.
आयकर विभाग को दी गयी सूचना
इधर, इतनी बड़ी मात्रा में चांदी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि टैक्स की चोरी की नीयत से चांदी को बस में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की गयी है. इससे पहले भी कई बार पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर चांदी और भारी मात्रा में कैश बरामद कर चुकी है.