Loading election data...

मीठापुर से आर ब्लॉक फुटओवरब्रिज इस दिन से हो जायेगा शुरू, चार लाख आबादी को मिलेगा फायदा

Mithapur R block foot overbridge रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मीठापुर से आर ब्लॉक फुटओवरब्रिज का काम 80% तक पूरा हो चुका है. सीढ़ी सहित फेब्रिकेशन का काम भी पूरा हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2023 5:36 AM

आर ब्लॉक से गौरियामठ, यारपुर और मीठापुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगले चार महीने में उनको नये फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) की सुविधा मिल जायेगी. ऐसे में अब लोगों को रेलवे लाइन भी पार नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल दानापुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यहां 80% तक काम पूरा हो चुका है. सीढ़ी सहित फेब्रिकेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है. रेलवे का दावा है कि प्रशासन की ओर से अप्रोच रोड बनने के बाद अगले चार महीने के अंदर इसे चालू शुरू कर दिया जायेगा.

72 वर्ग मीटर लंबा है ब्रिज

फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि क्वार्टर तोड़ कर लेवलिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. जो थोड़े बहुत कार्य थे, उसे पूरा करने के लिए वर्क सेंसन भी हो चुका है.उन्होंने बताया कि फुटओवर ब्रिज 72 वर्ग मीटर लंबा होगा, जबकि इसकी चौड़ाई तीन मीटर होगी. इतने लंबे चौड़े फुट ओवरब्रिज से सैकड़ों लोग एक साथ आ सकेंगे. वहीं,अब लोगों को आर ब्लॉक तक पहुंचने के लिए मीठापुर क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों से लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. इसके बनने से क्षेत्र की करीब चार लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा.

पटना का पहला लिफ्ट वाला फुट ओवरब्रिज

पटना के सिक्स लेन अटल पथ पर इससे पहले बिहार का पहला लिफ्ट के साथ फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ. अटल पथ पर बने इस फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया था. इस फुटब्रिज में कई सुविधाएं दी गई हैं, जो बिहार में पहली बार मिला था. 3 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बने इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ दो लिफ्ट लगे हैं. वैसे लोग जो दिव्यांग और बुजुर्ग हैं इस लिफ्ट के सहारे फुटओवर ब्रिज को पार कर दूसरी तरफ जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version