Loading election data...

पटना में रावण वध कार्यक्रम : प्रशासन से लेकर मेडिकल टीम तक मुस्तैद, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

आज विजय दशमी है. इस अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है. इसको लेकर पटना प्रशासन से लेकर मेडिकल टीम तक अलर्ट मोड पर है. साथ ही ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 3:34 PM

पटना. आज विजय दशमी है. इस अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. इसको लेकर पटना प्रशासन काफी अलर्ट है. वहीं, इस आयोजन को लेकर ट्रैफिक रूट्स में भी बदलाव किए गए हैं.

मेडिकल की भी है सुविधा

आज होने वाले रावण वध कार्यक्रम में किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निबटने के लिए गांधी मैदान में 10 एंबुलेंस सभी आवश्यक दवाओं व मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेंगे. अस्थायी नियंत्रण कक्ष में वरीय चिकित्सक के नेतृत्व में चिकित्सा दल जरूरी दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. इस दौरान आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, आइजीआइएमएस में इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इन अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर भी 24 घंटे खुले रहेंगे.

पूरे पटना जिला  में 20 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम

वहीं, बता दें कि पूरे जिले में कुल 20 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होगा. दो साल के बाद रावण वध कार्यक्रम व दुर्गापूजा का आयोजन बिना किसी प्रतिबंध के हो रहा है, इसलिए अपार जन समूह के एकत्रित होने की संभावना है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एंबुलेंस, फायर यूनिट व पेयजल की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी व डीएसपी को वरीय प्रभार में रखा गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी डॉक्टरों, फायर यूनिट के पदाधिकारियों और पेयजल व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारियों से समन्वय बनाये रखेंगे.

आज गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम

आज अक्तूबर को गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया जा रहा है. उसी दिन गांधी मैदान का गेट एक बजे दिन में आम लोगों के लिए खोला जायेगा. इसके लिए गांधी मैदान के तमाम गेट खुले रहेंगे. गांधी मैदान को छह अक्तूबर से आम जनों के लिए खोल दिया जायेगा.

ये रूट है प्रभावित

  • भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं जायेंगे.

  • डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर का मार्गसिर्फ वीआइपी के आने- जाने के लिए रहेगा.

  • न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड की ओर वाहन नहीं जायेंगे.

  • गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से एएन सिन्हा संस्थान की ओर परिचालन बंद.

  • रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर वाहन नहीं जायेंगे.

  • जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहे व पटना जंक्शन गोलंबर तक मार्ग में ठेला लगाने की इजाजत नहीं होगी.

  • गांधी मैदान अंदर वाहन, ठेला, खोमचा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

  • ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जायेंगे.

  • आइएमए हॉल, होटल पनाश, ट्विन टावर, मौर्या होटल की सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर परिचालन नहीं होगा.

  • अशोक राजपथ से जीएम रोड मोड़ से कारगिल चौक की ओर वाहन नहीं चलेंगे.

  • बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से

  • वीरचंद पटेल पथ की ओर मोड़ दिया जायेगा.

  • बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे.

  • पासधारक वाहन पार्किंग एएन सिन्हा परिसर में, ज्ञान भवन के अंदर व एसबीआइ परिसर में होगी.

Next Article

Exit mobile version