राबड़ी देवी से दिल्ली ED दफ्तर में पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दर्ज कराया बयान
जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले में फिर ईडी ने दिल्ली में राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाया. राबड़ी देवी गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचीं. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले मामले में उनसे पूछताछ हुई है.
जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले में फिर एकबार पूछताछ शुरू हुई है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया. गुरुवार को राबड़ी देवी ईडी दफ्तर में पेश हुईं. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में ये पूछताछ हुई है.
ईडी के दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में उनसे ईडी ने पूछताछ की. मनी लॉंड्रिंग मामले में राबड़ी देवी को बयान दर्ज कराने ईडी ने बुलाया. बताते चलें कि जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले की जांच चल रही है और ईडी व सीबीआई लगातार इसमें छापेमारी व पूछताछ कर रही है. लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती को जमानत मिली हुई है. इनके अलावे कई अन्य इसमें आरोपित बनाए गए हैं.
मनी लॉंड्रिंग मामले में बयान दर्ज
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राबड़ी देवी इस मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने पहुंची हैं. इसी ममाले में हाल में ही उनके पुत्र बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बेटी सांसद मीसा भारती से भी एजेंसी ने पूछताछ की है. सीबीआई की जांच व प्राथमिकी में मनी लॉंड्रिंग का मामला सामने आया था.
Also Read: VIDEO: ‘बबुआ डीएम होइहैं…’ धीरेंद्र शास्त्री ने जब गाया सोहर तो बागेश्वर दरबार में झूमे भक्त, देखिए वीडियो
जमीन के बदले नौकरी घोटाला
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. उस दौरान का एक कथित घोटाला सामने आया जिसमें रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन गलत तरीके से लेने का आरोप है. लालू यादव जब वर्ष 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे तब का ये मामला है.
सीबीआई भी कर रही छापेमारी
जमीन के बदले नौकरी मामले में बुधवार को बिहार से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर छापेमारी की गयी थी. राजद विधायक किरण देवी और सांसद प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर रेड सीबीआई ने मारी थी.
Published By: Thakur Shaktilochan