25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, राबड़ी देवी-मीसा भारती और हेमा यादव को मिली नियमित जमानत

जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की अदालत में आज सुनवाई है. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपनी बेटियों के साथ पहुंचीं हैं.

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपनी बेटियों के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. उनके साथ मीसा भारती और हेमा यादव भी मौजूद रहीं. रेलवे के लैंड फॉर जॉब मामले में तीनों आरोपितों को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी थी. 28 फरवरी को इस मामले में सुनवाई की तिथि कोर्ट ने निर्धारित की थी. तीनों आरोपितों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

बेटी मीसा और हेमा के साथ राबड़ी देवी पहुंचीं कोर्ट

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सीबीआई की चार्जशीट पर सुनवाई हुई. लालू परिवार के लिए आज का दिन बेहद अहम था. लालू यादव की दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव व राजद सुप्रीमो की पत्नी सह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस मामले में आरोपित हैं और फिलहाल अंतरिम जमानत तीनों को कोर्ट से मिली थी. तीनों आज इस मामले की सुनवाई के लिए पेश हुईं. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीनों को नियमित जमानत दे दी है.

सीबीआई दायर करेगी चार्जशीट..

बता दें कि रेलवे में हुए कथित लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार के पांच लोग आरोपित बनाए गए हैं. जिसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव का नाम शामिल है. बता दें कि 27 फरवरी को भी इस मामले की सुनवाई की गयी थी. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसपर सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिया है. इस मामले की सुनवाई अब 14 मार्च तक के लिए टाल दी गयी है.

लालू और तेजस्वी से हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के कई सदस्य घिरे हुए हैं. इससे पहले ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को कई बार समन भेजा लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद ईडी के अधिकारी उनके आवास में गए और पटना स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. जिसपर 29 जनवरी को लालू यादव ईडी के समक्ष पेश हुए थे और उनसे इस मामले से जुड़े कई सवाल किए गए थे. लालू यादव से पूछताछ के एक दिन बाद ईडी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों नेताओं से पूछताछ का मैराथन दौर पूरे दिन चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें