दिल्ली से पटना लौटी राबड़ी देवी, मीडिया से बोलीं- ED-CBI के बाद अब आपलोग कर रहे हैं परेशान
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने किसी तरह का जवाब नहीं दिया, लेकिन जमानत मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी.
पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने किसी तरह का जवाब नहीं दिया, लेकिन जमानत मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. पटना एयरपोर्ट से दस सर्कुलर रोड की ओर रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया से इतना जरूर कहा कि पहले ईडी ने परेशान किया फिर सीबीआई ने परेशान किया, अब आप लोग परेशान कर रहे हैं. इतना कहते हुए राबड़ी देवी गाड़ी में बैठी और निवास की ओर रवाना हो गयी.
50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
जॉब फॉर लैंड स्कैम मामले में बुधवार की सुबह लालू यादव और बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी. कोर्ट ने लालू समेत सभी आरोपियों को बेल दे दिया. राजद सुप्रीमो ह्वील चेयर पर कोर्ट पहुंचे थे. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू समेत सभी 16 लोगों को बड़ी राहत दी है. 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गयी है. इस मामले पर अगली सुनवाई अब 29 मार्च को होगी. कोर्ट के जमानत मिलने के बाद शाम की फ्लाइट से राबड़ी देवी पटना लौट आयी हैं.
सुशील मोदी का बड़ा दावा
इधर, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दावा किया है कि जदयू की तरफ से सीबीआई को जो पुख्ता सबूत दिये गये हैं. वे सबूत लालू परिवार को जेल पहुंचाने के लिए काफी हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को जेल जाने से न तो नीतीश कुमार बचा सकते हैं और ना ही कोई और बचा सकता है. जदयू ने सीबीआई को जो सबूत उपलब्ध कराए थे उसी सबूत के आधार पर जांच चल रही है. सीबीआई के पास लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े पुख्ता सबूत हैं, अब लालू परिवार को कोई नहीं बचा सकता है.