पटना: बिहार में सत्ता का समीकरण बदलने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रही है. इन तमाम हलचल के बीच ‘नौकरियों के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में राजद के नेताओं के आवासों पर सीबीआई ने छापेमारी की. अब इस मामले को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्रा राबड़ी देवी ने बेजीपी पर निशाना साधा है.
राबड़ी देवी ने बिहार बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. बीजेपी को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं. राज्य में हमारे पास बहुमत है. इस वजह से बीजेपी वाले लोगों के पेट में दर्द रहो रहा है. राबड़ी देवी ने आगे कहा कि हम लोग सीबीआई, ईडी से डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा हो रहा है. हम लोगों को ऐसा खेल देखने की आदत पड़ गई है.
वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस दिन बिहार में नई सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना है, उसी समय में रेड की जा रही है. उन्होंने कहा कि छापेमारी पार्टी के विधायकों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से की जा रही है. लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं.
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह ईडी या आईटी या सीबीआई की छापेमारी है, यह भारतीय जनता पार्टी की छापेमारी है. उन्होंने कहा कि सभी संस्थाए बीजेपी की अधीन रहती है. मनोज झा ने आगे कहा कि सभी सरकारी संस्थाओं को दुरुपयोग हो रहा है. सरकारी दफ्तरों के कार्यालय बीजेपी की स्क्रिप्ट से चल रही है. सब कुछ हमारे अनुमान के मुताबिक ही हो रहा है. इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है.यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है.
बता दें कि बुधवार को सीबीआई ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, सांसदों अशफाक करीम, फैयाज अहमद, सुबोध रॉय और सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि इसी मई में, सीबीआई ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा और हेमा यादव सहित कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया था. सीबीआई ने मई में दिल्ली और बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी मामले में सीबीआई ने जुलाई में लालू यादव के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया था.