पटना में राबड़ी आवास और दिल्ली में मीसा आवास बना सियासी केंद्र, राजद में बयान के लिए तेजस्वी यादव अधिकृत
बिहार में चल रही सियासी हलचल के मद्देनजर राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी. औपचारिक तौर पर बताया तो यह जा रहा है कि यह बैठक राजद के सदस्यता अभियान को लेकर है.
पटना. प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के मद्देनजर राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी. औपचारिक तौर पर बताया तो यह जा रहा है कि यह बैठक राजद के सदस्यता अभियान को लेकर है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि राजद अपने विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी की रणनीति के संदर्भ में विमर्श करेगा. दरअसल सोमवार की शाम को होने वाली राजद विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी. उसके अधिकतर विधायक पटना नहीं आ सके थे. इस बीच देर रात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास राबड़ी आवास गये और राबड़ी देवी तथा तेजस्वी से मुलाकात की.
सोमवार को आवास से बाहर नहीं निकले तेजस्वी
इधर जानकारों का कहना है कि राजद और जदयू शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत कई मसलों पर हो रही है. बातचीत का केंद्र सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री का राबड़ी आवास और दिल्ली में राज्यसभा सांसद मीसा भारती का सरकारी आवास ही बना हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को आवास से बाहर नहीं निकले. राजद सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी जदयू और राजद के बीच तालमेल बैठा सकती हैं. दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ सोनिया गांधी से बेहतर संबंध रहे हैं.
अब केवल तेजस्वी का बयान ही माना जायेगा आधिकारिक
राजद ने प्रदेश में मची सियासी हलचल को लेकर राजद विधानमंडल ने हर तरह के निर्णय लेने के लिए केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत किया है. उनके ही बयान पार्टी लाइन माने जायेंगे. अगर इनके अलावा राजद का कोई भी वरिष्ठ नेता बोलता है, तो उनकी निजी राय मानी जायेगी. इस आशय की सूचना राजद के ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप पर साझा की गयी है. इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राजद के प्रवक्ताओं की सूची रद्द कर दी गयी है. अब प्रवक्ता बयान नहीं देंगे.
इस मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं
उन्होंने जदयू और राजद के संदर्भ में चल रही सियासी तमाम संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं. उन्होंने बताया कि राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान के संदर्भ में विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. इधर, सोमवार को राजद प्रदेश कार्यालय में अच्छी- खासी हलचल देखने को मिली. अधिकतर नेता जदयू के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे कयासों को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे थे.