Loading election data...

Indian Railways: भागलपुर से खुलने वाली इस ट्रेन में RAC की व्यवस्था समाप्त, अब केवल कंफर्म टिकट मिलेगा

Bhagalpur junction: गरीब रथ के 9 बर्थ वाले कोचों में RAC टिकट की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. रेल मंत्रालय ने संबंधित नोटिफिकेशन सभी जोनल रेलवे को भेज दिया है. ऐसे कोचों में अब केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 12:45 AM

भागलपुर: गरीब रथ में रिजर्वेशन फुल हो जाने के बाद आरएसी का टिकट बंद करने का फैसला किया गया है. सीट खाली रहा, तो सीधे रिजर्वेशन कंफर्म मिलेगा, अन्यथा नहीं. यह गरीब रथ के 9 बर्थ वाले कोचों के लिए निर्णय है. इससे अब गरीब रथ के ऐसे कोचों में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

वर्तमान में टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में एक बर्थ पर आरएसी के दो-दो लोगों को सीट अलाट हो जाता है. उन्हें एक सीट तो मिल जाती है, लेकिन इससे परेशान रहना पड़ता है. रेल मंत्रालय ने गरीब रथ के 09 बर्थ वाले कोचों के लिए रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) को पूरी तरह से खत्म करने संबंधित नोटिफिकेशन सभी जोनल रेलवे को भेज दिया है. ऐसे कोचों में अब केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं.

वेटिंग वाले यात्रियों की भीड़ कम होगी

रेलवे की नयी व्यवस्था से वेटिंग वाले यात्रियों की भीड़ कम रहेगी. बताया जाता है कि एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम (एआरसी) के मुताबिक यह परिवर्तन 120 दिन पहले होने वाली टिकटों पर लागू होगा.

यात्रियों को हो रही थी दिक्कतें

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के कई ऐसे कोच हैं, जिसके एक कम्पार्टमेंट में कुल 9 सीटें होती हैं, जबकि बाकी ट्रेनों के एक कम्पार्टमेंट में 8 सीटें ही होती हैं. इस ट्रेन की बोगियों में साइड में 3 सीट होती हैं, जबकि बाकी ट्रेनों के साइड में सिर्फ दो सीटें ही होती हैं. ऐसे में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को साइड वाली एक ही सीट अलॉट कर दी जाती थी. इससे रात के समय यात्रियों को मजबूरन सिर झुकाकर यात्रा करनी पड़ती थी.

Next Article

Exit mobile version