बिहार: विदेश में नौकरी दिलाने का फेसबुक पर चला रहा था रैकेट, पुलिस ने मुजफ्फरपुर और मोतिहारी से किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस की मदद से कार्रवाई की गयी है. विदेशी में नौकरी दिलाने का एक गैंग फेसबुक पर सक्रिय था. इसमें लिप्त दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 12:56 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस की मदद से कार्रवाई की गयी है. विदेशी में नौकरी दिलाने का एक गैंग फेसबुक पर सक्रिय है. इसे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी का युवक संचालित कर रहा है. इससे मोटी रकम की उगाही कर रहा है. इसका खुलासा गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सदर थाना पहुंचे मध्य प्रदेश के धार जिला के धरमपुरी थाने की पुलिस ने किया है. बताया है कि मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के नरवारा गांव के सोनू कुमार और मोतिहारी के अखिलेश कुमार व आकाश रंजन इसे संचालित कर रहा है. तीनों ने अपने दिल्ली स्थित बैंक खातों में मोटी रकम की ठगी कर रहा है. मध्य प्रदेश पुलिस ने तीनों के घर पर छापेमारी भी की है. लेकिन, तीनों फरार मिले है. फिलहाल मध्य प्रदेश की पुलिस मोतीपुर-बरूराज थाना क्षेत्र में कैंप कर रही है.

मध्य प्रदेश के धरमपुर निवासी मजदूर मनोहर कुमार ने इसे लेकर धरमपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहां बताया कि वह मजदूरी करता है. वर्तमान में बेरोजगार है. इस दौरान फेसबुक पर एक नौकरी के लिए इश्तेहार देखा. जिसके बाद वह उस पर दिये मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बातचीत की. उनलोगों ने विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और फिर तीन बार में 59 हजार रुपये तीन बैंक खाते में जमा किये. इसके बाद भी और रुपये का डिमांड होने लगा. जिसके बाद वह देने से इनकार कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपितों ने मोबाइल बंद कर दिया.

Also Read: Patna Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक पर बिहार में पोस्टर वार, राहुल गांधी को बताया ‘देवदास’

बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा कई बार लोगों को बड़ा चुना लगाया है. इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से बिहार में भी साइबर अपराध की संख्या काफी बड़ गयी है. इसके बाद, सरकार के द्वारा सभी जिलों में साइबर थाने की स्थापना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version