Loading election data...

अब तेज गाड़ी चलाने वालों पर चलेगी रडार गन, दो से पांच हजार तक का होगा जुर्माना, इन जगहों पर पर विशेष चौकसी

गुरुवार को अटल पथ फ्लाइओवर की पड़ताल कर ‘कहीं हादसों की सड़क न बन जाये अटल पथ’ शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2021 7:57 AM

पटना के फ्लाइओवर पर हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है. प्रभारी ट्रैफिक एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि अब तेज वाहन चलाने वालों पर रडार गन चलेगी और नियम तोड़ने वालों से दो से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जायेगा. इसके लिए तीन फ्लाइओवरों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अटल पथ, बेली रोड फ्लाइओवर और आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाइओवर शामिल हैं. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के पास दो रडार गन हैं.

कई और रडार गन मंगवाने की कवायद शुरू हो गयी है. रडार गन से स्पीड मापने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम अटल पथ पर तेज रफ्तार में कार चला रहे नाबालिग ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया था, जिसमें सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गयी थी. इसके बाद प्रभात खबर ने गुरुवार को अटल पथ फ्लाइओवर की पड़ताल कर ‘कहीं हादसों की सड़क न बन जाये अटल पथ’ शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

पुलिस मुख्यालय से रडार गन की मांग

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से रडार गन की मांग की है. इसके लिए बाकायदा एक पत्र भी लिखा गया है. पटना की ट्रैफिक पुलिस के पास दो रडार गन ही है. एक रडार गन बाइपास, तो दूसरी सगुना मोड़ ट्रैफिक थाना के पास है. मालूम हो कि सबसे बड़ा एरिया गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के पास है. प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अब जल्द ही रडार गन का इस्तेमाल किया जायेगा.

Also Read: Bihar Weather: मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की येलो अलर्ट, बिहार में अगले 24 घंटे मे तेज हवा के साथ होगी बारिश

जुलाई में चला था अभियान, वसूला गया था तीन लाख का जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले इसी साल जुलाई में 10 दिनों के लिए अभियान चलाया गया था, जिसमें रडार गन से स्पीड चलाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया था. इस अभियान में लगभग तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था. मालूम हो कि ट्रैफिक पुलिस की मानें, तो उनके पास लेटेस्ट रडार गन है. इसमें दूर से ही गाड़ी की स्पीड, नंबर रीड कर नाम और पता करने की खासियत है.

Next Article

Exit mobile version