अपनी जान को लेकर डरा हुआ है रईस खान, फेसबुक लाइव आकर नीतीश कुमार से लगाई सुरक्षा की गुहार

पुलिस से फरार रईस खान अपनी जान को लेकर डरा हुआ है. रईस खान पर हत्या और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं. रईस खान ने फेसबुक पर लाइव आकर सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगायी है. रईस खान ने कहा है कि प्रशासन और विरोधी दल के लोग मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 6:14 PM

सीवान. पुलिस से फरार रईस खान अपनी जान को लेकर डरा हुआ है. रईस खान पर हत्या और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं. रईस खान ने फेसबुक पर लाइव आकर सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगायी है. रईस खान ने कहा है कि प्रशासन और विरोधी दल के लोग मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं. रईस खान इससे पहले भी फेसबुक लाइव आकर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर चुके हैं. इस बार वो अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही रईस खान ने कहा कि अगर उन्हें जमानत नहीं मिली, तो वे जल्द ही सरेंडर कर देंगे.

सुरक्षा की लगायी गुहार 

फेसबुक लाइव में रईस खान बार- बार अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते दिख रहे हैं. सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. रईस खान ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनके ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाये. जिसमें वह खुद सरकार की मदद करेंगे. बता दें कि रईस खान ग्यासपुर में गश्ती दल पर गोलीबारी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद से वो फरार हैं. पिछले हफ्ते एक पुलिस मुखबिर मो. इजहार पर फायरिंग हुई, जिसमें रईस खान को नामजद आरोपी बनाया गया है. मो. इजहार ने पुलिस और मीडिया के सामने रईस खान पर आरोप लगाया था.


हत्या के आरोप का किया खंडन

रईस खान के खिलाफ चार महीने पहले सिपाही बाल्मीकि यादव का हत्या का केस दर्ज हुआ था. हत्या के आरोप का खंडन करते हुए रईस खान ने कहा है कि उस घटना के समय वे कही और थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज उनके पास है. जिसे व जल्द ही कोर्ट को सौंप देंगे. रईस खान का कहना है कि प्रशासन के लोग और विरोधी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी चाहते हैं कि उनकी मौत हो जाये ताकि केस खत्म हो जाए.

Next Article

Exit mobile version