वैशाली में शिफ्ट होगा रैफ का बटालियन, मुख्यालय के निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन का हो रहा अधिग्रहण
पटना. वैशाली में सीआरपीएफ के रैफ का बटालियन स्थापित होगा. रैपिड एक्शन फोर्स-114 (रैफ) बटालियन का मुख्यालय पंजाब के जालंधर से बिहार के वैशाली में शिफ्ट में किया जाना है.
पटना. वैशाली में सीआरपीएफ के रैफ का बटालियन स्थापित होगा. रैपिड एक्शन फोर्स-114 (रैफ) बटालियन का मुख्यालय पंजाब के जालंधर से बिहार के वैशाली में शिफ्ट में किया जाना है.
वैशाली में मुख्यालय के निर्माण के लिए फिलहाल 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसमें 28 एकड़ का अधिग्रहण कर लिया गया है.
अगले तीन महीने में शेष जमीन का अधिग्रहण की कार्रवाई भी पूरी कर ली जायेगी. सीआरपीएफ के आइजी हेमंत प्रियदर्शी ने बुधवार को राज्य मुख्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रैफ की एक बटालियन में चार कंपनियां आती हैं. अभी रैफ की एक कंपनी मुजफ्फरपुर में है. इस साल के अंत तक शेष तीन कंपनियां रैफ भी आ जायेगी. भीड़ व दंगा नियंत्रण आदि में रैफ पुलिस बल की जरूरत होती है.
बिहार में रैफ का मुख्यालय होने से विधि-व्यवस्था नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले तीन साल में रैफ मुख्यालय पूरी तरह वैशाली में शिफ्ट हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha