Loading election data...

Bihar: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग से छिड़ा विवाद, जूनियर छात्रों को गाली देकर कराया ये काम…

Bihar: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैंगिग का मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों ने कैंपस के अंदर जूनियर छात्रों को गाली दी और मैदान में फैले पत्ते साफ कराए. मामले ने तूल पकड़ा तो कॉलेज के पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 11:05 AM

Bihar News: भागलपुर के दो तकनीकी संस्थानों में गुरुवार को रैगिंग का मामला उजागर हुआ है. पहली घटना भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) और दूसरी घटना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) से जुड़ी हैं. दोनों संस्थान एक ही परिसर में स्थित है. वहीं दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों ने बैठक करके मामले को शांत कराया.

रैगिंग का मामला

पहले मामले में ट्रिपल आइटी के सीनियर छात्रों ने बीसीइ के जूनियर छात्रों से रैगिंग की. बीसीइ के सेकेंड इयर के छात्रों का आरोप है कि बुधवार की देर रात ट्रिपल आइटी के सीनियर छात्रों ने गाली गलौज करते हुए बीसीइ के जूनियर छात्रों का सिर झुकवाया और परिसर के पत्ते साफ कराया. दूसरे मामले में बीसीइ के नव नामांकित फर्स्ट इयर के एक छात्र से बीसीइ के ही सीनियर छात्रों ने रैगिंग की.

रात में पहुंची पुलिस

बुधवार को अपने पिता के साथ कैंपस में आये पीड़ित छात्र आदित्य कुमार ने बताया कि गाली गलौज करते हुए उसके ड्रेस को लेकर कमेंट किया. एजी ऑफिस पटना में कार्यरत आदित्य के पिता ने बताया कि मंगलवार को जब वह कैंपस आये, तो बैंक के पास कुछ छात्रों को सिर झुकाकर खड़ा किया गया था. मौके पर काफी शोर शराबा हो रहा था. रैगिंग की सूचना पर घटना की जानकारी के बाद बुधवार रात पुलिस भी पहुंची थी.

Also Read: Bihar: ‘ये छिपकली नहीं बैगन की डंडी है..’ भागलपुर में मिड डे मील खाने से 200 बच्च्चों की बिगड़ी हालत
दोनों संस्थानों ने मिलकर विवाद को कराया शांत

रैगिंग की घटना को लेकर गुरुवार को दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का माहौल काफी गर्म रहा. बीसीइ के छात्रों ने झुंड बनाकर मेन कैंपस के बीचोबीच विरोध प्रदर्शन किया. बीसीइ के छात्रों की मांग थी कि ट्रिपल आइटी के दोषी छात्र आकर माफी मांगे, अन्यथा ट्रिपल आइटी की कक्षा नहीं चलने दी जायेगी.

तनावपूर्ण माहौल से दोनों संस्थानों का पठन-पाठन कुछ देर प्रभावित रहा. कैंपस का माहौल न बिगड़े इसको लेकर ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे व बीसीइ की प्राचार्या डॉ पुष्पलता में वार्ता भी हुई. दोनों पदाधिकारियों ने बैठकर मामले को शांत कराया.

लड़के और लड़कियों के साथ घूमने पर लगेगी रोक!

पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रिपल आइटी के सीनियर छात्रों को बीसीइ के छात्रों ने पहले गुड मॉर्निंग कहा, फिर हंसने लगे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था. सभी बच्चों के अभिभावकों से बात कर मामले को शांत करा दिया गया है. घटना को लेकर कैंपस में लड़के और लड़कियों के साथ घूमने पर रोक लगाने की बात चल रही है. एक अधिकारी ने बताया कि विवाद का एक कारण यह भी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version