भागलपुर के हॉस्टल में रैगिंग, 5वीं के छात्र को कपड़े उतारकर पीटा, रात में ठंडे पानी से नहलाकर छत पर किया खड़ा

बिहार के भागलपुर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय में एक सीनियर ने कक्षा 5 के छात्र को इसलिए पीटा क्योंकि उसने थाली नहीं साफ की. वहीं रात में उसके कपड़े उतरवाए और ठंड पानी से नहवाया. उसके बाद उसे छत पर खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 9:33 AM

Bihar News: भागलपुर के कंपनीबाग स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय में सीनियर छात्र द्वारा पांचवीं छात्र के साथ रैंगिंग करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्र का आरोप है कि नाश्ता नहीं लाने व प्लेट नहीं धोने पर 12वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार रात कड़ाके की ठंड में पहले तो कपड़े उतारकर पिटाई की, फिर ठंडे पानी से नहला दिया और छत पर आधे घंटे तक खड़ा रखा. पीड़ित छात्र कहलगांव का रहने वाला है.

हॉस्टल से निलंबित हुआ आरोपित छात्र

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. साथ ही आरोपित छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि, परिजनों ने मामले की पुलिस को शिकायत नहीं की है. उधर, स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि छात्र पर कार्रवाई करते हुए हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है. अब छात्र अपने घर से ही पढ़ाई कर 12वीं की परीक्षा देगा. दूसरी ओर मामले को लेकर विवि थाना की पुलिस भी स्कूल पहुंची थी. थानाध्यक्ष दिलशाद ने मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे.

क्या है मामला

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि रात में हॉस्टल में रह रहे उनका बेटा पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकला था. सीनियर छात्र ने उसके बेटे को रोक लिया. सीनियर ने कहा कि प्लेट धोने से क्यों मना करते हो. इसे लेकर उसने बेटे की पिटाई की और ठंडे पानी से नहला दिया.

Also Read: पटना दुष्कर्म मामला: छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाने की थी लत, हैवान ने बतायी हत्या तक की कहानी..
समझौता के बाद मामला हुआ शांत

स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि मामले में दोनों बच्चे के अभिभावक को बुलाया गया था. समझाने -बुझाने के बाद दोनों अभिभावकों के बीच समझौता हो गया है. दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो. इसको लेकर कड़ा निर्देश जारी किया जा रहा है. आरोपित छात्र को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है. उधर, छात्र की मां ने कहा कि आरोपित छात्र पर और कठोर कार्रवाई की जाये, ताकि दूसरे छात्र के साथ इस तरह की घटना नहीं हो.

पीजी हॉस्टल से तीन ही छात्र ने कमरा किया खाली

इधर, भागलपुर के टीएमबीयू से पत्र जारी कर पीजी पुरुष व महिला हॉस्टल में सत्र 2019-21 सेमेस्टर चार की परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट को तीन दिनों के अंदर खाली करने का आदेश जारी किया गया था. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि अबतक तीन स्टूडेंट की जानकारी मिली है कि हॉस्टल खाली किया है. लेकिन अवकाश के बाद विवि खुलने पर हॉस्टल का निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद सेमेस्टर चार के स्टूडेंट मिलते है, तो कार्रवाई की जायेगी.

भागलपुर में छेड़खानी मामले में स्कूल के प्राचार्य की खोज तेज

भागलपुर के नाथनगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में दो खेल शिक्षकों द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी व रेप के प्रयास मामले में जांच के दौरान आरोपी बनाये गये प्राचार्य अमल राज के घर उसे गिरफ्तार करने व नोटिस चिपकाने बिहार पुलिस तमिलनाडु पहुंची. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गये. इसके कारण प्रिंसिपल के घर पहुंची. केस की आइओ प्रतिमा कुमारी को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. प्राचार्य का पैतृक घर तमिलनाडु के कन्याकुमारी में है. गौरतलब है कि केस में नाम आने के बाद प्राचार्य ने कोर्ट में अग्रिम जमानत कि अर्जी दी थी, जिसे पोक्सो कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद न्यायालय ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version