पटना में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा कार्यकर्ता की मौत की जांच के लिए बनी कमेटी, रघुवर दास को बनाया संयोजक

बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कमेटी का संयोजक झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को बनाया है. कमेटी में चार सदस्य हैं, जो 15 जुलाई 2023 को पटना में जांच करेगी.

By Mithilesh Jha | July 14, 2023 5:31 PM

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद एक कार्यकर्ता की मौत के मामले की जांच के लिए पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी का संयोजक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को बनाया गया है. कमेटी में रघुवर दास के अलावा तीन अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है.

जांच समिति में हैं ये लोग

पटना लाठीचार्ज की जांच के लिए जो समिति बनायी गयी है, उसमें जिन लोगों को शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली के लोकसभा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी जानकारी

अरुण सिंह की ओर से शुक्रवार (14 जुलाई 2023) को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 13 जुलाई 2023 को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई और राज्य सरकार के रवैये की घोर निंदा की है.

विजय सिंह की मौत पर जेपी नड्डा ने जताया शोक

श्री सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस लाठीचार्ज में मारे गये पार्टी के कार्यकर्ता विजय सिंह के निधन पर शोक भी व्यक्त किया है. विजय सिंह की मौत और भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.

रघुवर दास जांच समिति के संयोजक बनाये गये

इस समिति में रघुवर दास के अलावा, मनोज तिवारी, वीडी राम और सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है. रघुवर दास को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है. यह जांच समिति जल्द ही पटना का दौरा करेगी और 13 जुलाई 2023 को पटना में हुई घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देगी.

15 जुलाई को पटना में जांच करेगी भाजपा की कमेटी

इधर, झारखंड प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि यह चार सदस्यीय जांच टीम 15 जुलाई को पटना जायेगी और इलाके का दौरा करके मामले की जांच करेगी. कमेटी के ये चारों सदस्य दिन में क्षेत्रों का दौरा करेंगे. रघुवर दास शुक्रवार शाम को ही पटना रवाना हो गये.

पटना लाठीचार्ज की जांच करेगी भाजपा की कमेटी

जांच दल के सदस्य इलाके का दौरा कर पूरे मामले की जांच करेंगे. इसके बाद एक जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे. ज्ञात हो कि भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने विपक्ष दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था.

जदयू नेता ललन सिंह ने लाठीचार्ज को जायज ठहराया

लाठीचार्ज में बुरी तरह से घायल एक भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की बाद में मौत हो गयी. शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता ललन सिंह ने लाठीचार्ज को जायज ठहराया. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट को दर्शाता है.

जेपी नड्डा के निशाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार

जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बारे में श्री नड्डा ने कहा कि एक व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए नीतीश कुमार अपनी नैतिकता भूल बैठे हैं. कहा कि महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार का किला बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है.

भाजपा का आरोप – लाठीचार्ज में हुई विजय सिंह की मौत

उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद भाजपा के कई सांसद, विधायक और अन्य नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये थे. इसके विरोध में भाजपा शुक्रवार को बिहार में काला दिवस मना रही है. भाजपा का आरोप है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में ही हुई है. हालांकि, सरकार ने इससे साफ इंकार किया है.

Also Read: झारखंड : पूर्ववर्ती सरकार की लंबित योजनाओं को पूरा करने को लेकर रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Next Article

Exit mobile version