Rahu Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह के रूप जाना जाता है. यह प्रत्यक्ष नहीं होने पर भी जगत के जीवन को प्रभावित करते हैं. ज्योतिष में इनका महतवपूर्ण स्थान है. इसे उत्तर संपात कहते है. इसलिए राहु को मायावी ग्रह कहा जाता है. ये अपना प्रभाव अचानक से प्रकट करते है. राहु को चतुर्थ श्रेणी का पाप ग्रह माना जाता है. यह जिस भाव में विराजमान होते है, उस राशि के स्वामी के अनुसार फल देते है. इनका प्रभाव अचानक मिलता है. जैसे गुप्त धन, विदेश यात्रा, जेलयात्रा, भौतिक सुख, विश्वासघात, धोखेबाज, आपका चल, चलन तथा प्रगति और सफलता दिलाने में उत्साहित करता है. इनका मित्र ग्रह ग्रह सूर्य, चन्द्र मंगल है. वहीं इनका समग्रह गुरु है.
लगन कुंडली में इनका ग्रह दृष्टि पंचम भाव, सप्तम भाव और नवम भाव पर रहता है. अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो राहु अशुभ फल नहीं देता है. इस गोचर से मेष सिह तथा मीन राशि को ज्यादा नुकसान होने वाला है राहु एक भाव से दूसरे भाव में जाने में डेर साल लगता है. यही कारण है 2024 में राहु का परिवर्तन नहीं होगा. यही पर स्थाई रूप से विराजमान रहेंगे. इनके राशि में अस्थिरता बनने के कारण साल 2023 में इन राशि को परेशानी बनेगी. यह ग्रह नकारात्मक प्रभाव देता है. राहु 30 अक्टूबर 2023 को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में वक्री होंगे. राहु का गोचर मेष, वृषभ, कन्या-मकर और मीन राशि के लिए कष्टकारी बनेगा.
मेष राशि के लिए प्रथम भाव में राहु गोचर करेंगे. मंगल की राशि में राहु के गोचर करेंगे, जिसे पारिवारिक सुख में कमी होगा. राहु का गोचर मेष राशि वालों के स्वास्थ्य में बाधा उत्पन करेगा. नशा से दूर रहे. शिक्षा संतान सम्बंधित कष्ट बनेगा.
वृषभ राशि- यह मंगल का राशि है. इसमे राहु के गोचर से भौतिक सुख में कमी करेगा. खर्च बढ़ जाएंगे. उपरी दिखावा रहेगा. कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.
कन्या राशि- इस राशि में राहु आठवे भाव में गोचर करेंगे, जिसे स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. चिंता, संघर्ष एवं झंझटों को भोगना पड़ सकता है. पारिवारिक कष्ट बनेगा. पत्नी के साथ संबंध ठीक रहे तो समस्या का हल हो सकता है.
मकर राशि- यह गोचर आपको ज्यादा प्रभावित करेगा. माता को शारारिक कष्ट मिलेगा. भागदौर करनी पड़ेगी. कुटुम्ब का सुख नहीं मिलेगा.
मीन राशि- इस राशि में राहु धन वाणी कुटुम्ब स्वाद के भाव में रहेंगे, जिसे वाणी में सुधार होगा तथा धन आएगा. लेकिन बचत नहीं होगा. पेट सम्बंधित समस्या बनेगा.
Also Read: Shani Gochar 2023: 30 साल बाद कुभ राशि में होंगे शनि, शुरू होगी साढ़ेसाती-ढैय्या का कष्टदायी चरण
-
इन सभी राशियों को राहु के प्रभाव को दूर करने के लिए यह उपाय अनुकूल रहेगा.
-
प्रातः काल में कौओ और कुता को मीठी रोटी खिलाये.
-
विकलांक व्यक्ति को सेवा करें.
-
पीपल के वृक्ष की जड़ में शनिवार के दिन सरसों तेल का तेल का दीपक जलाये.
-
राहु के मंत्र का 18000 जप करे ॐ रां राहवे नमः
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847