साल 2023 में राहु-केतु की बदलेगी चाल, मेष-कर्क, कन्या- तुला, धनु और मीन वालों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव
Rahu Ketu Gochar 2023: केतु को एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग 18 महीने का समय लगता है. इस समय केतु कन्या राशि में विराजमान है. लेकिन अक्टूबर 2023 में केतु तुला राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि होगी.
Rahu Ketu Gochar 2023: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रह और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है. जब ग्रहों का गोचर होता है तो उससे जातक के जीवन पर अच्छे और बुरे दोनों तरह के प्रभाव पड़ते हैं. ऐसे ही दो ग्रह हैं राहु और केतु. केतु एक छाया ग्रह माना जाता है, जो मंगल की तरह फल देता है. केतु कर्मप्रधान ग्रह भी माना गया है और यह अच्छे व बुरे, दोनों ही प्रकार के कर्मों का प्रतिनिधित्व करता है. यह व्यक्ति को 47 से 48 वर्ष के उम्र में अपनी दशा आने पर सुख शांति जीवन को प्रदान करता है. यह व्यक्ति की झगड़ालु बनता है.
राहु और केतु का प्रभाव
राहु और केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करेंगे. राहु मीन राशि में वही केतु कन्या राशि में प्रवेश कर 3 राशियों की किस्मत चमकाने का काम करने वाले है. राहु- केतु को एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग 18 महीने का समय लगता है. इस समय केतु कन्या राशि में विराजमान है. लेकिन अक्टूबर 2023 में केतु तुला राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि होगी. त्रिग्रही योग का मतलब तीन ग्रह एक राशि में एक ही भाव में गोचर करने से बनता है. आइए जानते है किन राशि के जातक पर केतु के गोचर का प्रभाव अधिक पड़ेगा.
मेष राशि : मकर राशि में बन रहा त्रिग्रही योग मेष राशि वालों को बहुत लाभ देगा. ये जातक करियर में बड़ी उपलब्धि पा सकते हैं. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. निवेश के लिए भी अच्छा समय रहेगा. कुल मिलाकर समय हर तरह फेवरेबल रहेगा.
कर्क राशि: शनि, बुध और शुक्र की युति से बन रहा त्रिग्रही योग बेहद ताकतवर है और कर्क राशि वालों के लिए शुभ फल देगा. इन जातकों को धन-संपत्ति के मामले में बड़ा लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला कोर्ट में था, तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. अविवाहितों की शादी हो सकती है. व्यापार अच्छा चलेगा.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए भी त्रिग्रही योग शुभ फल देगा. कन्या राशि वालों की किस्मत का सितारा भी चमकने वाला है. अब तक जिस तरक्की को पाने का इंतजार कर रहे थे, अब वो मिल सकती है. पदोन्नति और वेतन में वृद्धि होने के प्रबल योग हैं. शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशहाली रहेगी.
धनु राशि: धनु राशि में ही सूर्य, बुध और शुक्र की युति हो रही है और इसका सबसे ज्यादा लाभ धनु राशि वालों को ही मिलेगा. उन्हें मान-सम्मान, पैसा और पद सब कुछ मिलेगा. काम के जगह पर सभी की मदद से टारगेट पूरे होंगे. बिजनेसमैन के लिए यह समय अच्छा रहेगा.
मीन राशि : मीन राशि वालों का ये शुभ योग हर लिहाज से लाभ देगा. शनि की राशि में बन रहा त्रिग्रही योग मीन राशि वालों को अचानक खूब सारा पैसा दिलवा सकता है. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. कारोबार में तेजी रहेगी. कर्ज से राहत मिलेगी. जीवन में खुशियां आएंगी. किसी यादगार फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847